Thursday, July 26, 2018

मेरी दोस्ती को

मेरी दोस्ती को कभी उनकी ताकत से मत तोलना।
दिल से बने इन रिश्तों में कभी तुम झूट मत बोलना।
मेरी जिंदगी का सफर हम सफर का ये तजाका है,
मेरी वेदना तुम किसी के सामने अब मत खोलना।
मोहित

Wednesday, July 25, 2018

मेरी पहचान है

जिस पर मेरा विश्वास है, वो मेरे भगवान है
जिसकी पूजा,वंदना करू, वो ये हिंदुस्थान है।
इस दिल मे हमेशा ही इसका सम्मान रहता है
ये ही मेरी मुस्कान ये ही मेरी पहचान है।
मोहित

कारगिल

कारगिल की घाटी पर जब तिरंगा लहराया था।
पाक  को  धूल  चटाने का गीत हमने गाया था।
मेरा भी नमन देश के हर उस जवानों को आज,
जिन्होंने  इस  मिट्टी  पर  अपना खून बहाया था
मोहित

Tuesday, July 24, 2018

हिंदुस्थान

सीनें में तुम हो  तुम ही मेरी जान हो ।
जान कहूँ तो तुम ही मेरी पहचान हो ।
वतन से प्यारा मेरा और कोई नही ,
छोटे से दिल मे तुम बड़ा हिंदुस्थान हो।
मोहित

ये ही मेरी पहचान है

जिस पर मेरा विश्वास है, वो मेरे भगवान है
जिसकी पूजा,वंदना करू, वो ये हिंदुस्थान है।
इस दिल मे हमेशा ही इसका सम्मान रहता है
ये ही मेरी मुस्कान ये ही मेरी पहचान है।
मोहित

बदनाम होने दूँगा

मोहब्बत की कभी नही शाम होने दूँगा।
जीवन को कभी नही नीलाम होने दूँगा।
करता रहूँगा हमेशा नेक काम यहाँ पर,
कभी नही खुद को मैं बदनाम होने दूँगा।
मोहित जागेटिया

Wednesday, July 18, 2018

बारिश बन कर आ जाहो

तन मन मेरा प्यासा है
उपवन मेरा प्यासा है।
इस में आज राग भर दो
इस मे आज आग भर दो।।

प्यास मिटा दो मेरी तुम
आस मिटा दो मेरी तुम।
बारिश बन कर आ जाहो
ख्वाहिश बन कर छा जाहो।।

तन मन गीला हो जाये
तू रिम झिम बन कर आये।
मेरी खुशिया तेरे पर
मेरी दुनिया तेरे पर।।

चिड़िया जैसे चहका दो
जीवन को तुम महका हो
हर लता लता खिल जाए
प्यासा दिल भी मिल जाये।

मोहित

Sunday, July 15, 2018

मेरा गांव सिदडियास

आज दुनिया मे सबसे प्यारा मेरा गांव
मिलती बरगद की ठंडी ठंडी यहाँ छाव।
सरोवर हमारी यहाँ की वो पहचान है
इस मिट्टी में रहती हमारी मुस्कान है।
पीने का अमृत सा यहाँ मिठा पानी है
ऐसे बनी हमारी गांव की कहानी है।
चारों और बसा देवता का हर वो स्थान
जहाँ पर मिलती हमको सुकून की वो शान।
लागों के आपस मे बना रहता विश्वास
दुनिया मे सबसे प्यारा मेरा सिदडियास।
मोहित

हिमा दास

भारत की बेटी भारत देश की आस है।
दौड़  कर  सबसे आगे होगी विश्वास है।
भारत को मान दे कर विश्व की धरती पर,
भारत को सम्मान दिलाती हिमा दास है।
मोहित

Thursday, July 12, 2018

सुमन हो

मेरी सासों में समाई तुम वो धड़कन हो।
मेरी मोहब्बत की अधूरी तुम दुल्हन हो।
तेरा  मेरा  साथ  भरा  प्रेम  के सागर से
मेरा जीवन जो महकाएं वो तुम सुमन हो।
मोहित

मोहन आना होगा

वंदावन का प्यारा मोहन कान्हा है ।
राधा  का  मोहन  भी तो दीवाना है।
आज ब्रज की सारी गोपियों के संग,
उन गलियों में तुमको फिर अब आना है ।
मोहित

गुरुदेव

मेरे जीवन की हर सास तुम्हें गुरुवर समर्पण करता हूँ।
जीवन  की  हर  बुराई  तुम्हारे  सामने  दर्पण  करता हूँ।
मेरे नादान जीवन की ज्योति गुरुदेव तुमने जो जलाई ,
में श्रद्धा और सुमन तुम्हारी चरणों मे अपर्ण करता हूँ।
मोहित

Wednesday, July 11, 2018

तुम ही मेरा भारत हो

हिफाजत जो करते मुल्क की तुम वही इबाबत हो।
वतन पर जो देखे दुश्मन  उसकी तुम अदालत हो।
सरहद  पर  तुम जो  हो उससे हमारी हिफाज़त है,
तुम  ही  मेरा  हिंदुस्थान  तुम  ही  मेरा  भारत  हो।।
मोहित

बन जाना मेरी रानी

लिख दो तुम मेरी आज कहानी।
आखों  से  आ  जायें जब पानी ।
कह  देना  मेरी  प्रीत  निराली ,
उस दिन बन जाना मेरी रानी।।
मोहित