Wednesday, April 6, 2022

बिजली नही जाएगी

*रीति रिवाज बदल रहा अब राजस्थान में।*
*बिजली नही जाएगी अब तो रमजान में*।
*हिन्दू के साथ कैसा अन्याय हो रहा है*,
*लगता है ये पार्टी जाएगी श्मसान में*।
मोहित जागेटिया

चुनाव

जनता का जो जनादेश मिला करो तुम स्वीकार।
होगी किसी एक की जीत तो किसी की ये हार।
आज ये आरोप तुम्हारे बेबुनियाद रहें है,
करो न अपमान मिला जनता का ये अपार प्यार।।
मोहित जागेटिया


किसी के हिस्से में आई काशी किसी के हिस्से में आया काबा ।
हम सबसे अच्छे थे,  हमारे हिस्से में आये बाबा ।।
#UPELECTIONRESULTS 
#EXITPOLLUTTARPRADESH

जनता का जो साथ है, कल वाला ये आज।।
ये जनता फिर कह रही,होगा योगी राज।।
#UPELECTIONRESULTS 
#EXITPOLLUTTARPRADESH

भगवा की ये होली आई।
फिर केशरिया रंग लगाई।
जनता का मिला जो ये प्यार,
विजय की योगी को बधाई।।



इस #प्रचंड #ऐतिहासिक #विजय की #बहुत-बहुत #बधाई।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष #श्रीजेपी नड्डा जी को भारत के एजस्वी प्रधानमंत्री #श्रीनरेंद्र मोदी जी,गृहमंत्री #श्रीअमित शाह जी #श्रीमहंतयोगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकता के मेहनत की प्रचंड ऐतिहासिक विजय की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।।

सफ़र की आग में जले है



जिन हालातों पर हम चले है।
बड़ी मुश्किल से जो निकले है।
नादान थे समझ न पाएं हम,
सफ़र की उस आग में जले है।।
मोहित जागेटिया

होली

*प्रेम, सौहार्द,  एवमं रंगो से परिपूर्ण होली के इस पावन पर्व पर आप और आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
 *दिलों में प्यार का रंग लगाएंगे।*
*नफ़रत की आज होली जलाएंगे।*
*इस होली में हर बुराई मिटा कर,*
*होली का ये त्योहार मनाएंगे।।*
मोहित जागेटिया

हिन्दू स्वराष्ट्र की आस आने लगी

भगवा पताकाएं अब आसमान में लहराने लगी है।
सदियों का इतिहास फिर से अब वही जो जगाने लगी है।
न बठे जाति वाद के भेद में एकता के दम पर फिर से,
ये हिन्दू स्वराष्ट्र हो अपना ये आस अब आने लगी है।।
मोहित जागेटिया

अधूरी कहानी


मेरी मोहब्बत की वो अधूरी कहानी है।
उसके बिना अब भी जिंदगानी मस्तानी है। 
जिसको हम क्या?उसके अपने भी न समझ पाएं,
उस लम्हें का मेरी आँखों मे ये पानी है।।

Saturday, April 2, 2022

शहीद दिवस

#इंकलाब #जिंदाबाद है,
हमको #भगत सिंह,#राजगुरु,#सुखदेव भी #याद है..
इंकलाब के लिए,इस वतन की मिट्टी के लिए अपने प्राण की प्रवाह की बैगर हँसते हँसते #फाँसी के #फंदे को #चूम लिया।।उन #शहीदों को #शत #शत #नमन,,,,,,,,

"जिनकी इस मिट्टी के लिए समर्पित जवानी हो गई।
उनके लहू की आज खुशबू भी आसमानी हो गई।
भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव राष्ट्र के लिए तन मन से,
चूम लिया उस फंदे को जिसकी अमर कहानी हो गई।"

:-@मोहित जागेटिया

हिन्दू नववर्ष

नयें प्रकृति के परिवेश से प्रफुल्लित नई आभा की मुस्कान से प्रव्जल्लित मन की उमंग,उत्साह से उत्साहित हिन्दू नव वर्ष विक्रम सवंत 2079 चैत्र एकम की और शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।

प्रकृति के सारे फूल भी खिल जाएंगे ।
सत्य सनातन धर्म को हम निभाएंगे ।
हमारी संस्कृति और संस्कार से आज ,
चैत्र एकम को नव वर्ष हम मनाएंगे ।।

-- मोहित जागेटिया
🚩🚩🚩🚩🚩🔥🔥💥💥💥🌾🌾🌻🌻🌞🌞