Friday, August 28, 2020

तेजा जी महाराज

    
तेजा जी वो वीर थे,जन्म लिया खरनाल।
हमारे लोक देवता,वो रखते खुशहाल।।

लीलण घोड़ी वीर की,हाथ में हैं लगाम।
तेजा जी को है नमन,हर बार हैं प्रणाम।
मोहित जागेटिया



Sunday, August 23, 2020

राधा

    मोहन की बंशी ने स्वर साधा है ।
स्वयं मोहन ही तो एक राधा है ।
कैसे मानें दोनों को अलग-अलग ,
राधा आधी मोहन भी आधा है ।।

-- मोहित जागेटिया

Saturday, August 22, 2020

प्यार

    मैं ही हूँ तुम्हारा प्यार तुम मुझे करो अब स्वीकार ।
मैं तो तुम्हारा हूँ आधार करो तुम अब न लाचार ।
जीवन के सफ़र को सुगम बना दो आज मेरे लिए ,
देता आज हूँ अधिकार , मिले अब तुम्हारा ही प्यार ।।

-- मोहित जागेटिया

राधा

      जीवन में जो भी मिला है न कम न ही ज्यादा है ।
जो भी मैने देखे ख़्वाब वो तो बस आधा है ।
इस प्रीत की कल्पना को तुम कर तो दो साकार ,
जीवन की हर बाधा का अंत तो बस राधा है ।।

-- मोहित जागेटिया

Saturday, August 15, 2020

तिरंगा

   आप सभी को #आज़ादी के पावन पर्व की #हार्दिक #शुभकामनाएं।।
तिरंगे की खुशबू में देश आज सारा है।
गगन में भी लहराता तिरंगा हमारा है।।
ये देश अनेकता में भी एकता से भरा ,
वतन हमारा हिंदुस्तान सबसे प्यारा है।
मोहित जागेटिया

Tuesday, August 11, 2020

कृष्ण जन्माष्टमी

                   *आपको कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
दोहें:-
लता-लता भी खिल गई,जब वो आएं श्याम।
मन की गलियां में बसा, कन्हैया का धाम।।

तुम पाप धरा के हरो,आओ तुम जगदीश।
कष्ट मिटा दो सभी,आज द्वारकाधीश।।

राधा,मीरा रुक्मणी, सबके तुम घनश्याम।
कण-कण में तुम बसे,मन में गोकुल धाम।

मुक्तक:-
मन मंदिर में माखन मुख पर मुरली सजाएं।
यमुना किनारे मुरली से गोपियां नचाएं।
दुख हरने पाप मिटाने हर लीला दिखाने,
वासुदेव देवकी के घर कन्हैया आएं।

मिश्री,माखन,दूध,दही का भोग लगाएंगे।
कान्हा का हर मंदिर  फूलों से सजाएंगे।
आज हर घर आएंगे बाबा नन्द के लाल,
खुशी-खुशी से कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे ।।

मन मेरा मथुरा है  कभी तन वृंदावन है।
प्रेम की वो अलौकिक कृति सबका मोहन है।
वो सात सुरों की बंशी को मुख पर सजाते,
वृंदावन की गली में कान्हा का दर्शन है।
मोहित जागेटिया


Tuesday, August 4, 2020

राम मंदिर

     जय  सिया राम
अब सरयू तट सज गई,सजा अयोध्या धाम।
जन जन की आवाज थी,घर आएंगे राम।।

अब फूलों सा महकता,सजा राम दरबार
दर्शन कर के राम का,होगा अब उद्धार।।

लता लता खिल रही,सज रहा दिव्यधाम।
घर घर दीपक जल रहा,दर्शन देंगे राम।।

सपना पूरा हो रहा,वर्षों का सम्मान।
इच्छा मंदिर की रही,होगा अब निर्माण।।
मोहित जागेटिया

रक्षाबंधन

            रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
      रक्षा बंधन
दाहें:-
राखी का त्यौहार है,रिश्तों का विश्वास।
धागा सच्चे प्रेम का,जीवन का अहसास।।

रिश्ता भाई बहिन का,जिसमे अटूट प्यार।
ये बंधन तो स्नेह का,खुशियां भरी अपार।।

ये धागा है प्रेम का,होठों पर मुस्कान।
देता आज रक्षावचन,बहिन का रहे मान।

मुक्तक:-
रिश्तों की डोर के बंधन से सजी कलाई।
रक्षा का वचन देता आज बहिनों को भाई।
थाल सजाए कुमकुम रोली टीका लगाए,
उमंग भरे खुशी मनाएँ ये राखी आई।।
मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा राज.