Friday, December 16, 2022

शादी की साल गिरह की शुभकामनाएं।।


खुशियों की चाहत वाला दिन मुबारक हो।
जीवन की हसरत वाला दिन मुबारक हो।
जिस दिन एक हुए थे सात फेरों से तुम
सच्ची मोहब्बत वाला दिन मुबारक हो।
मोहित जागेटिया

राज हो जाता है

कौन कब खुश,कब कौन नाराज हो जाता है।
जहाँ कल को भूल कर ये आज हो जाता है।
जहाँ कुछ भी नही वहाँ पर सब कुछ होता है,
राजनीति में कैसे भी राज हो जाता है।।
मोहित जागेटिया

जीवन पलता रहेगा


जिंदगी का सफ़र कब तक यू चलता रहेगा।
गम और खुशी से ये जीवन टलता रहेगा।
हर पल किसका साथ जीवन के नसीब में है,
प्रेम,करुणा,दया से जीवन पलता रहेगा ।।
मोहित जागेटिया

Wednesday, November 9, 2022

गुरुदेव का जन्मदिन


आज की ये पावन तिथि अत्यधिक महत्वपूर्ण।
देवउठनी एकादशमी वो तिथि है।इस तिथि को हमारे गुरुदेव सांसारिक जीवन को त्याग कर आध्यात्मिक दीक्षा ग्रहण की थी।हमारे गुरुदेव नये जीवन की आध्यामिक जीवन यात्रा में प्रवेश किया था इसलिये आज हमारे पूज्य गुरुदेव का जन्मोत्सव है।🌷🌷🌷🌷
पूज्य गुरुदेव #महंत #दीपक #पुरी जी #महाराज को #जन्मदिवस की बहुत बहुत #बधाई और हार्दिक #शुभकामनाएं।।🙏🙏🙏🙏🎂🎂🎂

उस दिव्य अलौकिक छवि पर मेरा ये विश्वास है।
जिनकी पावन चरणों में सुकून का अहसास है।
जिन पर सच्ची श्रद्धा सुमन सदा बनी रहती है,
ऐसे संत ,महंत गुरुदेव जो मेरे पास है।।
मोहित जागेटिया
🙏🙏🙏🙏🙏

Saturday, October 22, 2022

मेरे राम जो घर आएं

शुभ दीपावली
*मेरे राम जो घर आएं*

घर आंगन सजाओं
खुशिया मनाओ
नमन का शीश झुकाओ
मेरे राम जो घर आएं।।

हर आंगन में रौशनी हो
अब अंधकार मिट जाएं
जगमगाता संसार हो।
मेरे राम जो घर आएं।।

ये पावन वो दिन आया
उमंग,उत्साह से जी भर पाया
आतिशबाजी होगी स्वागत में
मेरे राम जो घर आएं।।

फूल माला से हर गली सजा हो
दीप शिखा की लड़ी लगाओ
ये रौशनी त्योहार आया
मेरे राम जो घर आएं।।

पूजा और वंदना करो
मन में भक्ति भाव भरो
हर ज्योति में राम दर्शन करो
मेरे राम जो घर आएं।

तप में तम मिटाओ
मिल कर दीवाली मनाओ
राम को करो प्रमाण
मेरे राम जो घर आएं।

मोहित जागेटिया

जन्मदिवस का आभार


आज जन्मदिवस पर आपका शुभाषी मिलें।।

आज जिंदगी खुशियों त्योहार दे रही ।
खुश रहने का हर वो अधिकार दे रही।
ईश्वरीय अनुकृपा से मिली जो जिंदगी,
कदम दर कदम अपनों का प्यार दे रही।
मोहित जागेटिया

Tuesday, October 4, 2022

इंतजार नही किया है।


मैंने इश्क़ का कोई कारोबार नहीं किया है ।
बेवफ़ा से फिर से कभी कहीं प्यार नहीं किया है ।
छोड़ चले जो हमें इस तन्हा जीवन के सफ़र में ,
कभी मुश्किल में किसी का इंतज़ार नहीं किया है ।।

-- मोहित जागेटिया

भोपाल जी सर


*विदाई शब्द ही ऐसा जहाँ भावों की संवेदना में वेदना भरी हुई है।।* *आँखे ओझल,दिल उदास,मायूस चेहरा मानो दुःख के बादल बरस रहें हो।*
सर जी आपका स्थान्तर हमारे गाँव से अब जयपुर हो गया है।इस बात की बहुत खुशी भी है और गम भी है।आप भी ये ही चाह रहें थे कि यहाँ से जयपुर हो जाएं तो अच्छा रहेगा।उधर आगे की पढ़ाई भी और अच्छी हो पाएगी और आपका घर भी आपके ज्यादा पास रहेगा।
आपका यहाँ से जाने का गम और दुख भी हमको रहेगा।आपके साथ हमारे जीवन की कुछ वर्षो की यात्रा रही है।वो हमेशा याद रहेगी।
आप अपनी पहली रेलवे की नोकरी को छोड़ कर यहाँ पर दूसरी नोकरी अध्यापक के रूप में आये थे।
अध्यापक के रूप में आपका आपके विषय में बहुत अच्छा परिणाम रहा है।खुद भी अच्छी मेहनत करते थे और विद्यार्थियों को भी बहुत मेहनत कराते थे।विद्यालय में आपका व्यवहार सबसे बहुत अच्छा था।और गांव में भी आपका व्यक्तिगत रूप से सबसे  अच्छा रहा है।आपकी शालीनता,सादगी आपकी पहचान रही है।आप अनजान से भी आपका व्यवहार बहुत अच्छा रहा है।सबको अच्छा मार्गदशन देते थे।
मेरा व्यक्तिगत रूप से आपका व्यवहार एक परिवार के सदस्यों जैसा बन गया था।मेरा परिवार भी आपको अपने परिवार का हिस्सा मानता था।आप मेरे हर सुख दुःख में काम आते थे।हमेशा अच्छा मार्गदर्शन देते थे।आपके साथ गुमने जाना आना अच्छा लगता था।जब तक आपका साथ रहा निःस्वार्थ रिश्तों का अनमोल बंधन रहा है।आपकी सिंपल,साधारण जीवन शैली सबको प्रभावित करती थी।
आपकी सह स्मृतियों का आभाष हमेशा हमारे दिल मे रहेगा।आपका प्रेम,मार्ग दर्शन हमेशा मिलता रहें।आप जहाँ भी रहो खुशहाल रहो।निरोगी रहो।और हमेशा आगे बढ़ते रहना।आपका परिवार सुखी रहे ,सबका अच्छा स्वास्थ्य रहे।आपके परिवार के प्रति भी मेरी मंगलकामनाएं।आप अपने सफ़र में निरंतर निसंकोच सफ़लता की और आगे बढ़ते रहो, आपकी जीवन यात्रा की महक जहाँ भी रहो वहाँ आती रहें ।मेरी दिल से ये ही शुभकामनाएं।।
मेरी वाणी,मेरे शब्द या किसी कारण आपकी भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो उसके की ह्रदय की गहराइयों से क्षमा मानता हूँ।।

*ये रिश्तों का अनमोल बंधन था,*
*जिसको हम कभी नही भूल पाएंगे।*
*जिंदगी की इस राह में हमेशा,*
*बिछड़ कर भी सफ़र में याद आएंगे।।*
*गुजरे वक्त की हर स्मृतियां दिल में,*
*यादों के उपवन में हम सजायेंगे।।*

Friday, September 30, 2022

लविश


मेरे प्यारे भांजे( लविश ) ,
आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई और आकाश भर बधाई ! ये दिन आपके के विशेष खास है । ठीक आज ही के दिन एक साल पहले आप इस दुनिया मे आये थे और हम मामा बन गए थे । इस दुनिया में ईश्वर ने सबसे बड़ा उपहार हमारे परिवार को दिया था । आज आपका ये पहला जन्मदिन है । ईश्वर से मैं आपके लिए दुनिया की सारी खुशी मांगता हूँ । ईश्वर आपको नेक रास्ते पर रख कर जिंदगी में कामयाबी के शिखर पर ले जाए ।आपको हमेशा उत्तम स्वास्थ्य दे ।आपको जग की सारी खुशियाँ मिले ।

तुम घर , आँगन , परिवार की मुस्कान हो ।
अभी तो हर सपनों को बड़ी उड़ान हो ।
जीवन रस्ते तुम्हारे हरदम सुगम हो ,
नन्ही सी कली में छोटी सी जान हो ।।



 सारी खुशियों का तुम ही उपहार हो।
इस बचपन के सपनों के किरदार हो।
 तुम से महकता रिश्तों का ये बंधन ,
 नन्हें से छोटे तुम भी परिवार हो।।
 

 
 जगमगाती रौशनी आसमान का तारा है।
सारी खुशिया जो देता वो वही दुलारा है।
मेरी जिंदगी भी जिससे सदा ही खुश रहती,
मेरा भांजा मेरा लाडला और प्यारा है।

:-मोहित जागेटिया

शिक्षक

क्या सही ?क्या गलत? हमेशा वो ये बताता है ।
जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ न कुछ सिखाता है ।
इस अंधकार में खुद दीपक बन कर *है जलता* ,
एक शिक्षक ही जीवन को जिंदगी बनाता है ।।

*-- मोहित जागेटिया*

गो माता

ये ईश्वर इस घनघोर महामारी को मिटाना होगा।
अवतार ले कर गो रक्षा के लिए फिर से आना होगा।
धरा पर लाचार पड़ी,बेबस है ,कितना दर्द सह रही,
कौन सुनेगा ये पुकार,गो माता को बचाना होगा।।


इस संसार की आपदा हल भगवंत आपके पास है।
आस तुम से !क्यों? फिर भी ये सारी गो माता उदास है।
अब देखा नही जाता ये दर्द से भरा हालात आज,
गो माता की रक्षा आप करोगें हमारा विश्वास है।।


दर्द से तार कर गो माता का अब सारा इलाज़ करो।।
माँ का दूध आपने भी पिया अब तो तोड़ी लाज करो।
ये तो हमारी स्नातक संस्कृति की अनमोल धरोहर हैं ,
विनती जग प्राणी की सुन कर गो माँ की रक्षा आज करो।।

मोहित जागेटिया

बड़ी मम्मी जी


आज हृदय की भावनाओं को आहत करने वाली घटना हमारे परिवार के साथ घटी है । 

आज हमारी पूज्यनीया बड़ी मम्मीजी श्रीमती सुशीला देवी जागेटिया इस संसारिक लोक से परमधाम ईश्वरीय लोक की ओर हम परिवार वालों को और रिश्तेदारों का साथ छोड़ कर इस जग से चली गईं हैं ।

उस दिव्य आत्मा का आज परमात्मा से मिल हो गया है ।परम पिता परमेश्वर पूज्यनीया माताजी को अपनी चरणों में स्थान देवें और उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करें ।

जागेटिया परिवार की यादों में हमेशा उनका स्मरण रहेगा ।उनकी क्षति का अहसास हमेशा परिवार को रहेगा ।

पुनः उस दिव्य अलौकिक आत्मा को प्रणाम और शत-शत वंदन करता हूँ ।

*इस जगत की ये रीत है जो आया है वो जाएगा ।*
*उनकी यादों का अहसास इस उपवन में समाएगा ।*
*खिल जाएगी रिश्तों की सारी वादियाँ हर पल-पल ,*
*बिता हुआ ये पल लौट कर अब कभी नहीं आएगा ।।*

Sunday, September 18, 2022

जन्मदिवस अनुज


मेरे अनुज भ्राता VK Jagetiyaको और भतीजे ऋषि जागेटिया जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
💐💐💐💐💐💐🎂🎂🎂🎂🎂

मेरे रिश्तों में तुम लगते हो अनुज भाई।
देता हूँ दिल से जन्मदिवस की मैं बधाई।
तुमने देखे जो हर ख़्वाब,हो पूरे सारे।
आज खुशियों के आंगन में गम सारे हारे।।
हो आपके हर सपनों के पंखों की उड़ान।
जीवन के हर रस्ते हो मुश्किल में आसान।।
आपकी खुशी की मैं करता हूँ ये इबादत।
हर पल मेरे ईश्वर आपको रखें सलामत।।
जन्मदिवस की आज ये वो शुभ बेला आई 
मंगलकामना करता और देता बधाई।
मोहित जागेटिया

Sunday, August 21, 2022

दोहा

अधरों पर बंशी सजी,देते गीता ज्ञान।
शोभा सुंदर श्याम की,मंद मंद मुस्कान।।
मोहित जागेटिया

श्याम याद आता है

उसकी वंदना में मैं अपना सुर सजाता हूँ।
सदा श्याम की चरणों में मैं शीश झुकाता हूँ।
मुश्किल में रहूँ या सुख में रहूँ जैसे भी रहूँ,
मगर मुझे हर पल मेरा श्याम याद आता है।।
मोहित जागेटिया

कृष्ण

मेरे भुवन मोहन कन्हैया के प्राकट्य उत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।

फूलों से मेरे कान्हा का हर एक मंदिर सजायेंगे।
दूध,दही,मिश्री,माखन,पंच मेवा का भोग लगाएंगे।
हम खूब नाचेंगे,गाएंगे,आज ये शुभ दिन आया,
बड़े धूम धाम से कान्हा के जन्मोत्सव मनाएंगे।।
मोहित जागेटिया

छंद कृष्ण


मनहरण छंद


वंदावन बसा धाम,
कन्हैया उसका नाम,
जन्म ले कर जेल में,
दर्शन को आएँगे ।।

सांवले शलोने श्याम,
मुरली वाला वो नाम,
मटकियां को फोड़ेगा 
माखन चुराएँगे ।

नटखट नन्दलाल,
वो है गोकुल का ग्वाल,
यमुना किनारे श्याम,
बंशी बजाएँगे ।

यशोदा का दुलारा है,
बाबा नन्द का प्यारा है,
जब अवतार होगा,
वो पाप मिटाएँगे ।।

-- मोहित जागेटिया

तिरँगा

तिरंगे की शान का आज ये अभिमान आ रहा है।
देश की दिशाओं में तिरंगे का नशा छा रहा है।
इसबार हर हाथ में राष्ट्र ध्वज हमारा तिरंगा हो,
देश हमारा आज़ादी का अमर गान गा रहा है।
मोहित जागेटिया


हर घर,हर गली में तिरंगा हमारी शान है।
गगन में ये तिरंगा भारत का स्वाभिमान है।
जज़्बात, जुनून देश भक्ति का भाव जहाँ भरा,
तिरंगा भारत की संस्कृति का गौरव गान है।
मोहित जागेटिया

आज़ादी का अमृत महाउत्सव


इस मिट्टी की अब अलग कहानी होगी।
वतन के ख़ातिर तो हर जवानी होगी।
आज़ादी के अमृत महोत्सव पर यहाँ,
हर घर पर तिरंगे की निशानी होगी।।
मोहित जागेटिया

आज़ादी का 75 वर्ष




75 वे स्वाधीनता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।ये आज़ादी का अमृत महाउत्सव उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।माँ भारती के सेवा करने को समर्पित है।ये देश अब उमंग,जोस,हिम्मत,गर्व के साथ माँ भारती के सेवा के साथ आगे बड़ रहा है।देश मजबूती के साथ खड़ा है।  जय हिंदी,जय माँ भारती,

भारत माँ की जय का उद्घोष मैं हर बार गाओ।
तिरंगे की आन,बान शान में हर पल इतराओ।
हमेशा माँ भारती की सेवा और समर्पण में,
तिरंगे की खुशबू बन कर फिजाओं में लहराओ।
मोहित जागेटिया

Monday, June 20, 2022

पापा


ईश्वर की अनुपम कृति का उपहार है पापा।
जीवन कहानी में बड़े किरदार है पापा।
आज वो परिवार की हौसलो की ताकत है
हर सदी में भगवान का अवतार है पापा।।
मोहित जागेटिया

Tuesday, June 14, 2022

yogi


यूपी की फिर से पुकार है जनता से मिला जो प्यार है। कह रही जनता इसबार है योगी सरकार दमदार है ।। जनता योगी को लाएगी। जनता फिर कमल खिलाएगी

मोदी योगी एक संग है। माफिया गुंडे फिर तंग है फिर उत्साह और उमंग है आज ऐसा होली रंग है। ये होली भगवा आएगी। जनता फिर कमल खिलाएगी

Mohit Jagetiya

YourQuote.in

Sunday, June 12, 2022

अमन में सुख चैन मिटा रहें है

वो नफरत की आग लगा कर क्यों? देश जला रहें है।
खुद को सविधान से बड़ा बता कर क्या बता रहें है।
उन्हें ये मुल्क कभी अपना जैसा नही लगता है,
पत्थर फेंक कर अमन का सुख चैन को मिटा रहें है।।
मोहित जागेटिया

Saturday, June 11, 2022

बरस आओ अब


नदिया,झरने,कोयल की कहानी तुम सुनाओ अब।
शीतलता बरसा कर अब ,तपन गर्मी मिटाओ अब।
सही बहुत गर्मी हमने,अब करते स्वागत दिल से,
इंतजार हो गया बहुत,धरा पर बरस जाओ अब।
मोहित जागेटिया

Wednesday, May 18, 2022

हनुमान


शक्ति और भक्ति से जो बलवान है।
राम सिमरन से जिसका गुणगान है।
संकट और पाप को जो भी हरते ,
वो राम भक्त हमारे हनुमान है।।
मोहित जागेटिया

जिसने फूलों का भी श्रृंगार किया।
उसको हमने भी स्वीकार किया।
धरा की गंध भी महकने लगी,
ईश्वर का सबने आभार किया।।
मोहित जागेटिया

राम को प्रणाम



जिसने हमकों मुसीबत से लड़ना सिखाया है
इस जग में जीवन जीने के मार्ग बताया है।
उस ईश्वर प्रभु श्री राम की चरणों में प्रणाम,
जिसने हमको मर्यादा का पाठ पढ़ाया है।
मोहित जागेटिया

जिसने त्याग की भावना भरी वो बड़ा नाम है।
मन शक्ति के भाव की साधना का जहाँ धाम है।
देश प्रेम मर्यादा की व्याप्त पवित्र धारा में ,
नाम प्रभु श्री राम का जिसको मेरा प्रणाम है।।
मोहित जागेटिया

दादा पोती

*दादा जी और पोती*

मेरे जीवन के सपनो की मुस्कान है दादा।
मेरे कर्तव्य पथ की ये तो पहचान है दादा।।

जिनका आशीर्वाद सदा मिलता रहा जीवन में,
उस ईश्वर की कृति का वो अभयदान है दादा।।

जिंदगी की हर उम्मीद का आधार है दादा।
सेवा,करुणा,दया,प्रेम के संस्कार है दादा।।

मेरी हर गलती को भूल कर वही क्षमा करते,
रिश्तों का बंधन उनसे  वो परिवार है दादा।।

देख कर उसको पहली बार मुस्कराया होगा।
मन में पोती की खुशी से वह हर्षाया होगा।।

दादा ने पोती को हाथों में उठाया होगा।
दादा के जीवन में सुकून का पल आया होगा

दादा की गोद में पोती से जीवन सुंदर है।
दादा पोती से घर भी वो स्वर्ग वाला घर है।।

उस नन्ही सी मुस्कान में सपनों की उड़ान है।
दादा की पोती,पोती से दादा की जान है।।

दादा के हाथों से खाने में मधुर मिठास है।
दादा पोती के खेल,खेल में भी विश्वास है।।

सजी जो ये जिंदगी ये दादा का ही प्यार है।
परिवार की धरोहर दादा का हर संस्कार है।।

दादा पोती की हर बचपन की ये कहानी है।
पोती की यादों में आज आंखों में पानी है।।

अब मैं लौट न पाऊंगी बचपन में,मजबूर हूँ।
दादा की याद के पास हूँ जीवन से दूर हूँ।।

मोहित जागेटिया

काशी में फिर से दर्शन को बाबा आएं।

पुरखों की धरोहर ये हमारी विरासत का उपहार है ।
जितनी भी खुदाई करो हमारी संस्कृति का आधार है ।
उन दुष्टों ने इस धरोहर को चुराया और दबाया था ,
फिर से विराट महादेव निकल आए उनका सत्कार है ।।

-- मोहित जागेटिया

माहेश्वरी


         *माहेश्वरी कहलाएं*

आओ हम करें गौरी शंकर की वंदना।
तन मन से करें महेश की आराधना।।1

तप-तपस्या,जप से हो महेश साधना।
मधुर मधुर स्वर से जय जय महेश जपना।।2

शिव शंकर का मिला हम सबको वरदान।
तेज बुद्धि विकसित होगा हमारा ज्ञान।।3

भगवान की वंदना में लगाएं ध्यान।
माहेश्वरी परिवार में मिला सम्मान।।4

विकसित होगा हमारा खुद का व्यापार।
तराजू का दिया व्यापार का उपहार।।5

शिव ने हमको किया चरणों में स्वीकार।
माहेश्वरी गाते जय महेश हर बार।।6

जब हम सब क्षत्रिय थे वैश्य बन कर आएं।
शिव के आशीर्वाद से सुख शांति पाएं।।7

भगवान महेश की हम वंदना गाए।
तभी से हम सब माहेश्वरी कहलाएं।।8

नाम:-मोहित जागेटिया
गांव :-सिदडियास जिला भीलवाड़ा राज.



Wednesday, April 6, 2022

बिजली नही जाएगी

*रीति रिवाज बदल रहा अब राजस्थान में।*
*बिजली नही जाएगी अब तो रमजान में*।
*हिन्दू के साथ कैसा अन्याय हो रहा है*,
*लगता है ये पार्टी जाएगी श्मसान में*।
मोहित जागेटिया

चुनाव

जनता का जो जनादेश मिला करो तुम स्वीकार।
होगी किसी एक की जीत तो किसी की ये हार।
आज ये आरोप तुम्हारे बेबुनियाद रहें है,
करो न अपमान मिला जनता का ये अपार प्यार।।
मोहित जागेटिया


किसी के हिस्से में आई काशी किसी के हिस्से में आया काबा ।
हम सबसे अच्छे थे,  हमारे हिस्से में आये बाबा ।।
#UPELECTIONRESULTS 
#EXITPOLLUTTARPRADESH

जनता का जो साथ है, कल वाला ये आज।।
ये जनता फिर कह रही,होगा योगी राज।।
#UPELECTIONRESULTS 
#EXITPOLLUTTARPRADESH

भगवा की ये होली आई।
फिर केशरिया रंग लगाई।
जनता का मिला जो ये प्यार,
विजय की योगी को बधाई।।



इस #प्रचंड #ऐतिहासिक #विजय की #बहुत-बहुत #बधाई।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष #श्रीजेपी नड्डा जी को भारत के एजस्वी प्रधानमंत्री #श्रीनरेंद्र मोदी जी,गृहमंत्री #श्रीअमित शाह जी #श्रीमहंतयोगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकता के मेहनत की प्रचंड ऐतिहासिक विजय की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।।

सफ़र की आग में जले है



जिन हालातों पर हम चले है।
बड़ी मुश्किल से जो निकले है।
नादान थे समझ न पाएं हम,
सफ़र की उस आग में जले है।।
मोहित जागेटिया

होली

*प्रेम, सौहार्द,  एवमं रंगो से परिपूर्ण होली के इस पावन पर्व पर आप और आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
 *दिलों में प्यार का रंग लगाएंगे।*
*नफ़रत की आज होली जलाएंगे।*
*इस होली में हर बुराई मिटा कर,*
*होली का ये त्योहार मनाएंगे।।*
मोहित जागेटिया

हिन्दू स्वराष्ट्र की आस आने लगी

भगवा पताकाएं अब आसमान में लहराने लगी है।
सदियों का इतिहास फिर से अब वही जो जगाने लगी है।
न बठे जाति वाद के भेद में एकता के दम पर फिर से,
ये हिन्दू स्वराष्ट्र हो अपना ये आस अब आने लगी है।।
मोहित जागेटिया

अधूरी कहानी


मेरी मोहब्बत की वो अधूरी कहानी है।
उसके बिना अब भी जिंदगानी मस्तानी है। 
जिसको हम क्या?उसके अपने भी न समझ पाएं,
उस लम्हें का मेरी आँखों मे ये पानी है।।

Saturday, April 2, 2022

शहीद दिवस

#इंकलाब #जिंदाबाद है,
हमको #भगत सिंह,#राजगुरु,#सुखदेव भी #याद है..
इंकलाब के लिए,इस वतन की मिट्टी के लिए अपने प्राण की प्रवाह की बैगर हँसते हँसते #फाँसी के #फंदे को #चूम लिया।।उन #शहीदों को #शत #शत #नमन,,,,,,,,

"जिनकी इस मिट्टी के लिए समर्पित जवानी हो गई।
उनके लहू की आज खुशबू भी आसमानी हो गई।
भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव राष्ट्र के लिए तन मन से,
चूम लिया उस फंदे को जिसकी अमर कहानी हो गई।"

:-@मोहित जागेटिया

हिन्दू नववर्ष

नयें प्रकृति के परिवेश से प्रफुल्लित नई आभा की मुस्कान से प्रव्जल्लित मन की उमंग,उत्साह से उत्साहित हिन्दू नव वर्ष विक्रम सवंत 2079 चैत्र एकम की और शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।।

प्रकृति के सारे फूल भी खिल जाएंगे ।
सत्य सनातन धर्म को हम निभाएंगे ।
हमारी संस्कृति और संस्कार से आज ,
चैत्र एकम को नव वर्ष हम मनाएंगे ।।

-- मोहित जागेटिया
🚩🚩🚩🚩🚩🔥🔥💥💥💥🌾🌾🌻🌻🌞🌞

Monday, March 21, 2022

मुक्तक


*मुक्तक...*
*********

शाम ढ़ले तो में रात का एक तारा बन *जाऊँगा* ।

चांदनी रात में सितारों का दुलारा बन *जाऊँगा* ।

वो रात हमारी खुशनुमा होगी सितारों के बीच ,

वो रात ढले तो में सूरज का प्यारा बन *जाऊँगा* ।।

         *-- मोहित जागेटिया*

Tuesday, March 8, 2022

खाटू श्याम


खाटू का मेला
दीवानों की बस्ती में हम भी दीवाने हो गयें।
आएं फागुन में तो, हम भी जाने माने हो गयें।।
मेले की मस्ती में बाबा के दर्शन से धन्य हो,
इस खाटू की नगरी में हम भी मस्ताने हो गयें।
मोहित जागेटिया

Tuesday, February 8, 2022

लता जी


शत शत #नमन #लतादी
आवाज की अमृत वाणी,संगीत की ताज।
जिसका अमृत रस हर ह्रदय पर हमेशा राज करेगा।व #भारतरत्न स्वर कोकिला #लता दी कि को #भावभीनी #श्रद्धांजलि

संगीत को भूल न पाए, वो साज बना गई।
सुरों की ऐसी लय दिल की आवाज बना गई।
वो आवाज की मधुर वाणी महकती रहेगी,
लता दी सुरों का ऐसा ताज,आज बना गई।।
मोहित जागेटिया

तुम्हें बुला रहा हूँ

मेरे दिल की आवाज से मैं बुला रहा हूँ।
मैं शब्दों के सुमन चरणों में चढ़ा रहा हूँ।
मेरे शब्द दिल के भाव से वंदना गाएं,
मुधर मधुर मेरे शब्द तुमको सुना रहा हूँ।।


शारदे तुम हाथों में वीणा बजा रही हो।
वेद से ज्ञान का पाठ माँ तुम पढ़ा रही हो।
स्वर से मिला रही,शब्दों के संगीत को,
वीणा से हर शब्द को स्वर से सजा रही हो।


ज्ञान के प्रकाश से अंधकार मिटा रही हो।
तुम शब्दों की भाषा से प्रेम लुटा रही हो।
कदम दर कदम हम सब सदा साथ चलते रहें,
सदा विश्वास का माँ तुम हाथ बड़ा रही हो।


तेरी वंदना में शब्द दीप जला रहा हूँ।
शब्दों की फूल माला तुमको चढ़ा रहा हूँ।
तुम्हारा आशीष मेरी कलम पर बना रहें,
माँ तुम्हें नमन कर आज कलम चला रहा हूँ।।
मोहित जागेटिया







Friday, January 21, 2022

जिंदगी का ये मसला


जिंदगी का ये मसला कब हल होगा।
तुम सोचों तो आज भी ,ये कल होगा।
जाने कितने ख्वाबों ,बनना बिगड़ना,
हसीन कभी तो मेरा भी पल होगा।।
मोहित जागेटिया

फैसलों की घड़ियां


ये घड़िया फैसलों की अब सताएगी ।
दर्द है कितना शायद अब बताएगी ।
मुश्किल हालात से जब गुजर *जाएँगे*,
सच कभी तो उस पल की याद आएगी ।।

-- मोहित जागेटिया

आजाद कर जाएंगे


मोहब्बत करता है ये दिल नही बगावत करता है
झूटी बातों से ये मासूम दिल शिकायत करता है।
जिसको समझना था ये दिल नही समझ पाया आज तक,
झूटी उम्मीदों की तरह बस वो सियासत करता है।।
मोहित जागेटिया

सियासत करता है


मोहब्बत करता है ये दिल नही बगावत करता है
झूटी बातों से ये मासूम दिल शिकायत करता है।
जिसको समझना था ये दिल नही समझ पाया आज तक,
झूटी उम्मीदों की तरह बस वो सियासत करता है।।
मोहित जागेटिया