Monday, March 30, 2020

मेरी खुद की कहानी लिख रहा हूँ (ग़ज़ल)

मेरी जिंदगी की मैं आज खुद कहानी लिख रहा हूँ,
जब से चला हूँ सफर में मैं वो निशानी लिख रहा हूँ।

हर दौर से गुजरा है इस जिंदगी का वक्त का सफ़र,
मुश्किल में उलझी सुलझी ये जिंदगानी लिख रहा हूँ।

खुद को कभी भी गिरने नही दिया जीवन के सफ़र में,
मैं सफ़र तक जाने हौसलों की रवानी लिख रहा हूँ।

मेरे जीवन की हर राह आसान बनानें के लिए,
दिल से आज तुम्हें ही मैं अपनी रानी लिख रहा हूँ।।

उसके आने से ये जिंदगी फूलों सी महक आई,
ये हक़ीक़त मेरी जिंदगी की जुबानी लिख रहा हूँ।

मैंने जिन सपनों को नजरों  में कभी सजाया था
आज उन सपनों को आँखों का मैं पानी लिख रहा हूँ।

कोशिश करने से हर मुश्किलें आसान हो जाती है,
जिंदगी की ये सच्चाई एक कहानी लिख रहा हूँ।
मोहित जागेटिया

राजस्थान दिवस

राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

 वीर धरा को नमन है,नमन है स्वाभिमान।
 जिसकी गाथा अमर है, धरती राजस्थान।।
मोहित जागेटिया

Saturday, March 28, 2020

तेरी याद आती है

मैं दिन से शाम में ढलता हूँ तेरी याद आती है।
सफर में जब भी मैं चलता हूँ तेरी याद आती है।
गुजरे हुए पल को याद कर के ख्वाबों को ले कर अब,
मैं जब भी घर से निकलता हूँ तेरी याद आती है।
मोहित जागेटिया

Thursday, March 26, 2020

मोहब्ब्त से

दिलों के रिश्ते जीते हैं तो सिर्फ़ मोहब्बत से ,
ज़िन्दगी कभी हारती है तो केवल  नफ़रत से ।
ऐसा समय आया अब ख़ुद के लिए ज़िन्दगी में ,
हमेशा रब से कुछ मिला नहीं रब की इजाज़त से ।।

-- मोहित जागेटिया

Wednesday, March 25, 2020

कोरोना


मोहित जागेटिया

भीलवाड़ा(राजस्थान)
**************************************************************************

आओ हम सब मिल,
‘कोरोना’ के ख़िलाफ़ ये लड़ाई लड़ें
सब अपने अपने घरों में रह कर,
कोरोना महामारी को हराएं।
ये लड़ाई हमारी खुद से है,
खुद को हम कितना सुरक्षित रखते हैं
आज जितना हम खुद बचाएंगे,
आने वाला कल हमारा सबका सुरक्षित होगा।
कैसी ये महामारी,
जिससे आज पूरी दुनिया घबराई है
सम्पूर्ण विश्व में हाहाकार मचा है,
इस बीमारी को हम सबको
मिल कर हराना है।
इसका बचाव ये ही है,
हम सिर्फ और सिर्फ अपने घरों में ही रहें
घर में ही बार-बार अच्छे से हाथ धोएं,
ये जंग अपने घरों के
भीतर से ही जीती जाएगी।
ये महामारी दुनिया में कहीं से भी आई हो,
पर हम हिंदुस्तान से भगा कर…
विश्व के विजेता बनेंगे॥



हिन्दू नववर्ष

हिन्दू नववर्ष 2077

है  नववर्ष वंदन तुम्हारा।
हार जाएं कोरोना सारा।
निकल आये फिर से उजियारा।
खुशियों से भरे जग ये सारा।।
हे माँ भवानी कल्याण करें।
जग पर आए संकट को हरे।।
दामन सबका खुशियों से भरे।
इस वायरस को धरा से धरे।।
करे हम सब नो दिन उपासना।
सुन लो ये माँ सबकी प्रार्थना।।
हाथ जोड़ करते आराधना।
मंगल हो ये मंगल कामना।।
हर दिन बीते सुंदर हमारा।
ये नववर्ष वंदन तुम्हारा।।
मोहित जागेटिया

Monday, March 23, 2020

तुम्हें में याद करूँ

तुम्हें मैं याद करूँ आज ये ही तो इल्ज़ाम है। 
मेरी सांसे और धड़कन सब तुम्हारे नाम है।
तुम्हारी उलझी बातों में मैं उलझा रहता हूँ,
तुम्हारे ही ख्वाब में कभी सुबह तो ये शाम है।
मोहित जागेटिया

Thursday, March 19, 2020

ये शोहरत भी तुम्हारी

ये शोहरत भी तुम्हारी है ये दौलत भी तुम्हारी है।
तुम्हें ही याद करूँ मैं आज ये आदत भी तुम्हारी है।
तुम्हारा ही ख्वाब दिल में तुम्हारी पूजा मन में रहती,
जैसे भी करूँ,जो भी करूँ वो इजाजत भी तुम्हारी है।

-- मोहित जागेटिया

Tuesday, March 17, 2020

होली


नफ़रत को मिटा कर बुराई की होली जलाएंगे।
पाप,द्वेष होली में दहन कर प्रहलाद बचाएंगे।
त्योहार ही हम सबको दिलों के बंधन में बांधते,
होली प्रेम का त्योहार हैं इसको हम मनाएंगे।।
मोहित जागेटिया

होली

अपनों का ये प्यार है,फूलों की बौछार।
दोस्तों होली प्रेम का, रंगों का ये त्योहार।।

जीवन मे खुशियां भरे,भरे जो रंग प्यार।
आज प्रीत का रंग ले, होली हो इस बार।।

सब रंग में रंग गये,दोस्तों का ये प्यार।
सबने मस्ती खूब की,होली का त्योहार।
मोहित जागेटिया

Friday, March 13, 2020

तुम से ही जीवन के सपने निहारे हैं मैने

तुम से ही जीवन के सपने निहारे हैं मैंने ,
इस यादों के संग रोज दिन गुजारे हैं मैंने ।
अब शायद ये पतझड़ गई है वसंत आई है ,
खिल कर ज़िन्दगी के जो सपने तारे हैं मैंने ।।

तुम से ही मेरे जीवन की ये जो कहानी है ,
आँखों मे तेरी यादों का रोज ये पानी है ।
धड़कन की ये आरजू तुम से साँसों से बँधी ,
जो तस्वीर मेरे दिल मे वो मेरी रानी है ।।

-- मोहित जागेटिया

Sunday, March 8, 2020

नारी



नारी
~~~
वो दिव्य ज्योति है
जो जल कर ज्ञान देती है
वो शब्द नहीं वो भावना है
नारी से सारी शुभकामनाएँ हैं ।

सब रिश्तों को वो निभाती है
माँ बन कर सारे सपने सजाती है
बहिन बन कर रिश्तों को अपनाती है
पत्नी बन कर प्रेम को लुटाती है
नारी ही रिश्तों को रिश्ता बनाती है ।

वो भक्ति में कभी मीरा होती है
वो शक्ति में दुर्गा माँ जगदम्बा होती है
सीता बन कर राम का साथ देती है
वो मोहन की दीवानी राधा होती है 
वनारी है देवी शक्ति जिसकी पूजा हम करते हैं ।

वो पन्नाधाय थी जिसने अपने पुत्र को बलि चढ़ाया
स्वाभिमान के लिए पद्मावती ने जौहर दिखाया
खूब लड़ी वो मर्दानी वाली झाँसी की रानी
विज्ञान में कल्पना ने चाँद छू कर आई
भारत माँ का मान रखा भारत की नारी ने ।

वो नारी इंद्रा थी जिसने अपने लोहा मनवाया था
सुषमा स्वराज ने विश्व मे भारत का मान बढ़ाया था
सोनिया ने दूसरों को प्रधानमंत्री बना कर देश चलाया था
निर्मला ने कभी रक्षा तो आज वित्तमंत्री का पद निभाया है
नारी ने राजनीति में सारी भूमिका निभाई है ।

--मोहित जागेटिया

कोराना

ज्यादा भीड़-भाड़ जहाँ हो , वहाँ हमको नहीं जाना है ,
हर बार हाथ धोना है , सर्दी-जुकाम से बचाना है ।
हम सबको सावधानी रखनी हैं और नहीं अब डरना ,
हम सभी को मिल-जुल कर कोरोना को आज हराना है ।।

-- मोहित जागेटिया

Friday, March 6, 2020

तुम से प्यार करते है बस तुम,,,,,


तुम से प्यार करते हैं बस तुमसे ही प्यार करते हैं ,
तुमको दिल दे कर बस आज तुमको स्वीकार करते हैं ।
तुम्हारा ख़्याल दिल में रहता तुम्हारा ही ख़्वाब दिल में ,
बस तुम्हारी धड़कनों से इश्क़ का इज़हार करते हैं ।।

-- मोहित जागेटिया