Thursday, November 2, 2023

गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।



हे गणपति गजानन नमन है।

प्रथम पूज्य मेरा वंदन है।।


तुममें श्रद्धा का दर्शन है।

जय जय विनायक गजानन है।।


गजानन बाधा विध्न हर्ता।

हर मंगल काज मंगकर्ता।।


तुम पधारों मेरे घरद्वार।

करो मेरा आंगन स्वीकार।।


तुम विनती सुनो पालन हार।

करते आपकी जय जयकार।।


मोहित जागेटिया


कोटड़ी श्याम


जन-जन की आस्था का धाम है कोटड़ी ।
चारभुजा  नगरी  का  नाम  है  कोटड़ी ।
हर  सच्ची  श्रद्धा  का श्याम है कोटड़ी *,*
प्रभु चरणों में सदा *प्रणाम* है कोटड़ी ।।

जपते नाम तो सदा पास है कोटड़ी ।
सदा भक्ति का जो आभास है कोटड़ी ।।
तीनों दिशा शिव का निवास है कोटड़ी *,*
ये सच्ची निष्ठा की आस है कोटड़ी ।।

 फूलों से सजता दरबार है कोटड़ी ।
 श्याम गले में सजता हार है कोटड़ी ।
 सुंदर शोभा का अवतार है कोटड़ी *,*
 मन से बोलो जय जयकार है कोटड़ी ।।

 *-- मोहित जागेटिया*

Wednesday, September 13, 2023

G20 सम्मेलन


#G20 में भारत का जलवा भारत अब विश्व गुरु की राह पर जिन्दाबाद 🇮🇳🇮🇳
 हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

आओ हम देखे भारत आज कितना बदल रहा।
पूरी दुनिया के संग खुद जज्बात से चल रहा।
हमारी कला,हमारी संस्कृति को देखे दुनिया,
भारत की हर परंपरा का सूर्य फिर निकल रहा

सदा शिखर पर अब ध्वजा लहराए मेरे भारत की 
मानवता के काम संस्कृति आए मेरे भारत की ।
आज सारी दुनिया भारत की ताकत को देख रही ,
जग सनातन संस्कृति को अपनाए मेरे भारत की 

*-- मोहित जागेटिया*
#G20Summit2023 
#NarendraModi #गौरव #भारत

Thursday, September 7, 2023

कृष्ण जन्मोत्सव


बड़े धूम धाम से ये उत्सव मनाओ,
आज खुशियों के गीत गाओ,
आया मेरे भुवन मोहन कन्हैया का ये प्राकट्य उत्सव। सबको दो बधाई ! खुशियों की ये पावन वेला आई।
#आप #सबको #कृष्ण #जन्मोत्सव #की #हार्दिक #बधाई #और #शुभकामनाएं।।


सच्चे मन से जाएगा जो इनके पावन धाम ।
जिनके दर्शन से सिद्ध हो जाएंगे सारे काम ।
मन में रखना सच्ची श्रद्धा के सच्चे भाव सदा ,
भव पार करेंगे राधे राधे श्रीकृष्ण का नाम ।।

कृष्णा-कृष्णा गाकर ये मन श्याम का बन जाए ।
भक्ति भाव में खो कर उसके धाम का बन जाए ।
हम भी सदा कृष्ण-कृष्ण गाते रहे जिंदगी भर ,
सदा जिंदगी का ये सफ़र श्याम नाम बन जाए ।।

*-- मोहित जागेटिया*

Sunday, September 3, 2023

सफ़ल चन्द्रयान लैंडिंग


""चन्द्रयान की सफ़ल लैंडिंग की ISRO को बहुत बहुत बधाई।""
 "हम सबको गर्व है।आज हम चाँद पर है।"
वैज्ञानिकों की आशाओं ,विश्वास और मेहनत का कठोर परिश्रम की परिकाष्ठा का ही फल है कि आज चाँद की सतह पर हमारा चन्द्रयान सफलता पूर्वक सफ़ल हुआ है।बहुत बहुत बधाई उन सब वैज्ञानिकों जो इस मिशन को अंजाम तक ले गए।।सम्पूर्ण भारत वासी को बहुत बहुत बधाई।
#हिंदुस्तान जिंदाबाद

धरती से आसमान की ये लम्बी उड़ान है।
जो ताक़त देखे संसार वो अनुसंधान है।
विज्ञान ने कामयाबी पर तिरंगा फहराया,
आज चाँद की धरा पर हमारा चन्द्रयान है।।

दुनिया में सदा आगे रहा भारत का विज्ञान।
चाँद को भी खोज लेगा हमारा अनुसंधान।
हमारे जांबाज वैज्ञानिकों को करते सलाम।
बधाई! सबको चाँद पर पहुँचा जो चन्द्रयान।।

अब आसमान भी गायेगा हमारा गान।
दिया जो देश को सबसे बड़ा ये सम्मान।
भारत भूमि से अंतरिक्ष भेद मिटाएंगे,
चाँद पर भी मेरा भारत अब सदा महान।।
मोहित जागेटिया




Friday, September 1, 2023

चन्द्रयान की सफलता की बधाई


सबसे आगें बड़ रहा,हमारा जय विज्ञान।
इस धरती से चांद तक,अपना हिन्दुस्तान।


""ये नई प्रभात हो रही है""

हमनें ही इतिहास लिखा है ,
हमनें इतिहास बनाया है ।
भारत माँ का मान है रखा ,
इस जग में मान बढ़ाया है ।।

विज्ञान की मेहनत को देख ,
सारी दुनिया भी जान रही ।
जिसमें कभी कुछ नहीं समझा ,
वो भी लोहा मान रही है ।।

अब खुशियों की बारिश होगी ,
देख सुहाना मौसम आया ।
इस धरती से गगन चलें हम ,
तिरंगा चाँद पर लहराया ।।

इस राष्ट्र चेतना का बढ़ता ,
सारा हमारा यशगान है ।
ये नई प्रभात है हो रही ,
नये भारत नई उड़ान है ।।

देख लो दुनिया वालों आज ,
हम ऋषियों की संतान है ।
भारत भूमि वेदों की रही ,
हमारी सच्ची पहचान है ।।

चंदा मामा अब दूर नहीं ,
माँ और मामा पास है ।
रिश्ते में अटूट प्रेम भरा ,
रक्षा बंधन का विश्वास है ।।

ये सदा शिखर पर ध्वजा रहे ,
इस धरती का भेद मिटाया ।
भरी हौसलों की उड़ान जो,
चाँद पर तिरंगा लहराया ।।

-- मोहित जागेटिया


Sunday, August 6, 2023

मैं भीलवाड़ा हूँ


मैं भीलवाड़ा हूँ...
भीलवाड़ा , जो कोरोना में
वही भीलवाड़ा , मॉडल
मेरी दुनिया में
पहचान बनी थी ।

आज मैं वही भीलवाड़ा हूँ ।
जो जघन्य अपराध ,
नाबालिक का बलात्कार ,
हत्या और लूट जैसी घटनाओं के
मातम पर रो रहा हूँ ।

बेटियों की असुरक्षा की
रोज दास्तान सुन और
देख रहा हूँ ।
कहाँ बेटियों की सुरक्षा की बातें होती हैं
और इधर...
कैसी-कैसी घटनाएँ सामने आ रहीं हैं ?
कभी स्कूल में बेटियों को 
मल-मूत्र पिलाया जा रहा है
तो कहीं पर नाबालिग बेटियों से 
दुष्कर्म कर के मार कर 
जलाया जा रहा है ।

उस निर्दोष मासूम बेटी का क्या दोष था ,
जिसको भभकती आग में जला दिया गया ?
ऐसी क्या मजबूरी थी
जो हैवानियत बन गई ?
कैसे कोई किसी को
टुकड़ों में काट सकता है ?
सत्ता पक्ष और विपक्ष
बस राजनीति कर रहें है ,
प्रशासन भी लाचार दिख रहा है
किसी को कोई कानून का भय नहीं !
इसलिए ऐसी घटनाएँ घट रहीं हैं ।

ऐसे अपराध से मैं 
अब हैरान हूँ ।
मेरे ( भीलवाड़ा ) दामन के दाग पर
आँसू बहा रहा हूँ ।
सबको इंसाफ की लड़ाई में
आगे आना होगा ।
जो भी दोषी है उनको 
फाँसी पर जल्द से जल्द 
लटकाना होगा ।

ऐसी सजा 
दोषियों को जल्द मिलें कि
भीलवाड़ा की एक मिसाल
देश मे बन जाए ,
हर बेटियों को इंसाफ मिल जाए ।

*-- मोहित जागेटिया*
गाँव-सिदडियास भीलवाड़ा

Tuesday, July 25, 2023

चन्द्रयान 3


आज उम्मीद की किरण में विश्वास हम है।
चन्द्रयान की क़ामयाबी के पास हम है।
पूरी दुनिया देखेगी भारत की ताक़त,
वो इरादों की उड़ान पर आकाश हम है।।
मोहित जागेटिया

Saturday, July 8, 2023

ग़ज़ल


शक़ल दिखती है , न शरीर दिखता ,
तुम कहाँ पर रहते हो आज कल ?

अब तो सफ़र किधर है जीवन का ?
कैसा है इस जीवन का हर पल ?

कदम में हो तेरे मंजिल और ,
हमेशा मुसीबत का निकले हल ।

किरदार हमेशा चमकती रहे ,
इन आँखों में रहे खुशी का जल ।

हमारी ये शुभकामनाएँ  हैं ,
जीवन में हमेशा हो तुम सफल ।

*-- मोहित जागेटिया*

Monday, June 19, 2023

गुरुदेव को वंदना



आपको मैं शब्द सुमन से नमन करता हूँ ।
हाथ जोड़ सदा आपको वंदन करता हूँ ।।

मैं आया हूँ चरणों में तुम करो स्वीकार ।
इस जीवन की नैया को करो तुम तो पार ।
सेवक बन कर आपकी सेवा हर पल करें ,
हर बार हर मुसीबत को आप ही हल करें ।
जीवन का बना दो ऐसा तुम तो आधार ,
ऐ गुरुदेव आपकी करें हम जय-जयकार ।।

ये क़िस्मत वालों को मिलता आपका द्वार ।
सच्ची भक्ति के दर्शन वाला ये दरबार ।
आता है आपके चरणों में जो भी दास ,
पूरी होती इस जीवन की हर एक वो आस ।
सच्चे मन से करते आप तो सबको प्यार ,
ऐ गुरुदेव आपकी करें हम जय-जयकार ।।

शिव की चरणों में गुरुदेव का पावन धाम ।
नीलकंठ की वंदना से होता सब काम ।
जग में अंधकार से लड़ता आपका नाम ,
गुरुदेव की चरणों में बारम्बार प्रमाण ।।
आपकी पूजा से कभी नहीं मिलती हार ,
ऐ गुरुदेव आपकी करें हम जय-जयकार ।।

*-- मोहित जागेटिया*

Friday, June 2, 2023

उपहार


क्या तुम्हें मैं आज उपहार दूं।
सोचता हूँ जीवन हर बार दूं।
सलामत रहें ये जिंदगी सदा,
मैं जिंदगी भर तुम्हें प्यार दूं ।।
मोहित जागेटिया

प्यार करूँगा


तुम्हें सदा खुश रखूंगा,
ये दुआ ईश्वर से हर बार करूँगा।
तेरी चाहत बन कर मैं,
तेरी धड़कन से सदा प्यार करूँगा।
जिंदगी का मोड़ कैसा?
ये वो हर वक्त ही बताएगा कभी।
कैसा भी हो ये सफ़र,
जिंदगी भर तुम्हें स्वीकार करूँगा।
मोहित जागेटिया

Wednesday, May 31, 2023

ग़ज़ल

प्यार भरा ये कैसा सफ़र मिला है।
देखा जो उधर वही इधर मिला है।

हर ख़्वाब,उम्मीद सच में सच तो है,
इस जीवन का एक घर जो मिला है।

कुछ उम्मीद की रौशनी जो आई,
गाँव छूटा तो आज शहर मिला है।

जिस रिश्तों का यहाँ पर विश्वास हो,
साथ उनका ये जीवन भर मिला है।।








शादी का पहला महीना

मोहब्बत जो तुम से न कोई शिकायत मिली।
सदा महफूज हो जिंदगी वो अमानत मिली।
एक-दूजे  का  हाथ  थाम  सफ़र  में  चले ,
जिंदगी के सफ़र में सच्ची चाहत मिली।।
मोहित जागेटिया

महाराणा

मेवाड़ पर जिसकी अमिट निशानी है।
जिसके शौर्य,पराक्रम की कहानी है।।

जिसने जीते जी कभी हार न मानी।।
आँखों में बहता सम्मान का पानी।।

धरती हल्दीघाटी की वो शान है।
इस राजस्थान का वो स्वाभिमान है।

महाराणा प्रताप वीरता का नाम ।
उस शहीद चेतक का वो पावन धाम।।

वो अटल हिमालय में चमकता तारा।
महाराणा की चरणों नमन हमारा।।
मोहित जागेटिया


अतुकांत कविता

*लव ज़िहाद*

तुम अभी भी नहीं जागे
तो देख लेना ये अंज़ाम कल 
बहुत बुरा होगा ।
आँखों के सामने वो लोग
 क्या-क्या कर रहें हैं ?
 देख लो एक चश्मे से
 अंदर की आत्मा से
 कैसी-कैसी घटनाएं
 एक साजिश के साथ घट
 रहीं हैं ।
 हर एक बेटी कैसे-कैसे
 साजिश का शिकार हो रही है ।
 बस प्रेम के चक्कर में
 ख़ुद को वो मिटा रही है।
 ये कैसा प्रेम जो ख़ुद
 चाकू की नोक पर
 कट रही है ?
 बिना सोचे-समझे ये 
 प्रेम का नतीजा है जो हर बार
 टुकड़ों में कट रहीं हैं।
हर घटनाएँ सीख दे रहीं हैं
तुम बेटियाँ अब तो जाग जाओ
इस प्रेम में ख़ुद को बर्बाद मत करो ।
इस जीवन में कुछ  फैसला घरवालों
की इजाज़त से भी ले लो ।
देख लो आने वाला कल का समय कैसा होगा ?
आज देख लो । ये जीने नहीं देंगे
ये ख़ुद समय आज बता रहा है ।
कैसे-कैसे हर हिन्दू बेटी लव-ज़िहाद का
शिकार हो रही है ।
हर घटनाओं को जानकर बेटियाँ क्यों 
अनजान हो रही है ??

*-- मोहित जागेटिया*

Wednesday, April 26, 2023

अतुकांत कविता


बहुत दिनों से कलम 
भी ख़मोश रहती है
कुछ ऐसा लिखूँ कि
मेरा गीत बन जाए
सोचता हूँ ऐसा आज 
मैं क्या लिखूँ कि
मेरे लफ़्ज़ कागज़
पर उतर जाए ।
भावना बन जाए
हर दीन-दुखियों की
आवाज़ बने हर जन-जन की ।
कुछ ऐसा लिखूँ कि
सबकी आशाओं की
उम्मीद बन जाए ।

*-- मोहित जागेटिया*

किसान


कोई सुनने वाला भी नही इनकी पुकार।
किस्मत में क्यों मिलती हर बार बार हार।

जिंदगी कैसी इनकी कोई न समझ पाया
कभी भी मेहनत का फल घर पर कुछ न लाया।

जो सबका पेट भरता खुद क्यों भूखा सोता।
क्यों अपनी इस किस्मत पर हर बार क्यों रोता।।

वही बदकिस्मत सुनती नही कोई सरकार।
मौसम बेमौसम की पड़ती उस पर हर मार।

उससे से रूठ जाता नही सुनता भगवान।
सबसे हारा हुआ रहता भारत का किसान।।

:-©मोहित जागेटिया

Saturday, April 15, 2023

विश्वास मत तोड़ना



काँटों वाले सफ़र को जिंदगी से छोड़ना।
सम्बंध के सच्चे विश्वास को तुम जोड़ना
ये जिंदगी हरपल खूबसूरत होगी मगर ,
मेरे मन के विश्वास को कभी मत तोड़ना।।
मोहित जागेटिया

आग से


अपनी कुश्ती मिटा सका न कोई गुलो ऐ बाग से।
बुझ न पायेगा वो जिसने जलाया खुद की आग से।
मोहित

होली

होली का दहन की हार्दिक शुभकामनाएं।।

इस नफ़रत की आग को जला देना होली में।
मन में जो भी द्वेष है मिटा देना होली में।
होली प्रेम,और,सद्भावना का त्योहार है
अब हर गिला शिकवा भी भुला देना होली में।
मोहित जागेटिया

हनुमान जयंती

जिस मेघनाद के बाण से मूर्छित लक्ष्मण की जान है
संजीवनी बूटी लेने में एक पल में उड़ान है।
वो राम भक्त जो दुख हर लेते पाप को मिटा देते,
वो मंगल करते हम सबका वो भगवान हनुमान है।।
मोहित जागेटिया

श्री हनुमान जन्मोसव की हार्दिक शुभकामनाएं।।

जो करते मंगल सदा,मंगल के भगवान।
वो हर लेते पाप को,राम भक्त हनुमान।।
मोहित जागेटिया

महावीर


संवेदनाओं का सदा बहता जहाँ से नीर।
मन की भावनाओं में रहते करुणा के हीर ।
जहाँ पर सदा सत्य,अहिंसा का मार्ग दिखाया,
वही भगवान बने हमारे सबके महावीर।।
मोहित जागेटिया

Tuesday, February 21, 2023

जवान


*जवान*
जीवन भर मुल्क के रास्तों पर चले वो
दुश्मन की आग से कभी न जले वो
इस चमन में खुशबू के रास्ते बहुत थे,
मगर उम्मीद पर इरादों पर डले वो।।
मोहित जागेटिया

स्वीकार

मेरी अर्जी को कर लो तुम स्वीकार।
आया हूँ मैं बालक चरणों के द्वार।
अपनी चरणों की रज में बिठा दो तुम,
आपकी वंदना करता हूँ हर बार।।
मोहित जागेटिया

किताब

मेरे मन में तेरा ही ख्वाब है।
ये दिल तो मेरी खुली किताब है।
अच्छे के लिए अच्छे है हम भी,
खराब के लिए हम भी खराब है।
मोहित जागेटिया

गुलाब

उसकी निगाहों ने एक ख्वाब दे दिया।
दिल ने दिल की बात का जवाब दे दिया।
सोचा इस बाग में एक हिस्सा मेरा,
तो,उसने तोड़ कर वो गुलाब दे दिया।।
मोहित जागेटिया

जवान खो गए


कफ़न तिरंगा ओढ़ कर वो जो सो गए।
वतन की हिफाजत में वतन के हो गए।
लहू की बूंद से सींचा भारत माँ को,
वो जवान इस माटी ने कही खो गए।।
मोहित जागेटिया

घनश्याम

बदकिस्मत भी बदल जाएगी होंगे सारे काम।
सच्चे मन में बसा कर लेना प्रभु का सच्चा नाम।
मत घबरा इस संसार में क्या अच्छा क्या बुरा है
सुन लेंगे एक दिन तेरी हर पुकार को घनश्याम।।
मोहित जागेटिया

Monday, January 9, 2023

नव वर्ष 2023



*बढ़े जो कदम हमारे जहाँ पर* ,
*वहीं आशाओं का दिनकर सारा होगा* ।

*कुछ ग़म था, कुछ खुशियाँ भी थीं,*
*मगर आने वाला पल तो प्यारा होगा* ।

*जो पाया उस पर किस्सा बना ,*
अब छुटे सपना को भी इशारा होगा ।

*बीते साल की बात अलग थी* ,
*मगर आएगा वो साल हमारा होगा ।

*-- मोहित जागेटिया*