Saturday, January 30, 2021

खुद से हार गया हूँ


लिखते लिखते गीत मैं खुद से हार गया हूँ।
बेचने रहा हूँ खुद,खुद से खुद को मार गया हूँ।
जिंदगी में न जाने कितना मुश्किल का दौर ,
एक दौर से इस पार से उस पार गया हूँ।।
मोहित जागेटिया

हिसाब दूंगा



जिंदगी हम से पूछेगी तो हर सवाल का जवाब दूंगा।
अंधेरी राह में खुद को कभी हर रोज आफताब दूंगा।
कैसा रहा मेरी जिंदगी का सफ़र खुली किताब में लिखूं,
बीते हुए दर्द के लम्हें का जिंदगी को हिसाब दूंगा।।
मोहित जागेटिया

जिंदगी तो मिल जाती



जब हमसे मोहब्बत होती 
तो कोई शिकायत नही मिलती।
समझ जाते,मान जाते तो 
रिश्तों में बगावत नही मिलती।
सोच लिया था जो, अगर कल तुम 
वो जो फैसला लेते उससे ,
जिंदगी तो मिल जाती कभी 
रिश्तों की अमानत नही मिलती।
मोहित जागेटिया

कब तक मुझे सताती रहेगी




जिंदगी कब तक मुझे सताती रहेगी।
हर मोड़ पर ऐसे रूलाती रहेगी।

दिल का दर्द कोई समझता नही यहाँ
हर दर्द को कब तक दफ़नाती रहेगी।

हकीकत ख्वाब के सपने दिखा कर मुझे,
आज हकीकत से खुद भुलाती रहेगी।

सवालात जिंदगी ये कब तक करेगी,
हर सवाल का उत्तर दिखाती रहेगी।।

अपने ही अपनो को यहाँ सताते है,
हर मोड़ पर मुझे आजमाती रहेगी।।

मोहित जागेटिया







Monday, January 11, 2021

किस बात से नफरत है


किस बात का गम है किस बात से नफरत है।
नही कोई प्यार है नही कभी चाहत है।
सजा किस बात की हमको हर रोज दे रहे,
दिल लगाने की ये कैसी जो शराफत है ।।
मोहित जागेटिया

शिकायत करूँगा


है शिकायत तुमसे तो मैं शिकायत करूँगा।
बिना कारण कोई भी नही नफरत करूँगा।
लगा कर दिल तुमसे बना कर अपना हमेशा,
मैं मोहब्बत करता हूँ मोहब्बत करूँगा।।।
मोहित जागेटिया

Friday, January 8, 2021

नही भुलाते है


ऐसे लम्हें जिंदगी में बार बार नही आते है।
गुजरे हुए पल कभी ऐसे कोई नही भुलाते है।
ये तो यादें है जो जीवन में याद बन कर रहेगी,
कभी यादों को हम बस अपनी यादों में सजाते है।
मोहित जागेटिया
✍️✍️

संस्कृति स्वीकार है


अक्षर अक्षर खिलता मेरा फूलों का हार है।
हिन्द देश के निवासी हम हिन्द से प्यार है।
सदा ही मान रखेंगे अपने संस्कारों का,
ये सत्य सनातन संस्कृति हमको स्वीकार है।
मोहित जागेटिया।

नही इतना बुरा है


तुम्हारे बिन जीवन ,कभी भी नही ये पूरा है
रोती हुई आँखों में ,तेरा ख्वाब अधूरा है।
समझ लो तुम ,जो समझना चाहती हो,आज मुझें,
मेरा तन मन कभी भी, इतना नही ये बुरा है।
मोहित जागेटिया