Wednesday, September 13, 2023

G20 सम्मेलन


#G20 में भारत का जलवा भारत अब विश्व गुरु की राह पर जिन्दाबाद 🇮🇳🇮🇳
 हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

आओ हम देखे भारत आज कितना बदल रहा।
पूरी दुनिया के संग खुद जज्बात से चल रहा।
हमारी कला,हमारी संस्कृति को देखे दुनिया,
भारत की हर परंपरा का सूर्य फिर निकल रहा

सदा शिखर पर अब ध्वजा लहराए मेरे भारत की 
मानवता के काम संस्कृति आए मेरे भारत की ।
आज सारी दुनिया भारत की ताकत को देख रही ,
जग सनातन संस्कृति को अपनाए मेरे भारत की 

*-- मोहित जागेटिया*
#G20Summit2023 
#NarendraModi #गौरव #भारत

Thursday, September 7, 2023

कृष्ण जन्मोत्सव


बड़े धूम धाम से ये उत्सव मनाओ,
आज खुशियों के गीत गाओ,
आया मेरे भुवन मोहन कन्हैया का ये प्राकट्य उत्सव। सबको दो बधाई ! खुशियों की ये पावन वेला आई।
#आप #सबको #कृष्ण #जन्मोत्सव #की #हार्दिक #बधाई #और #शुभकामनाएं।।


सच्चे मन से जाएगा जो इनके पावन धाम ।
जिनके दर्शन से सिद्ध हो जाएंगे सारे काम ।
मन में रखना सच्ची श्रद्धा के सच्चे भाव सदा ,
भव पार करेंगे राधे राधे श्रीकृष्ण का नाम ।।

कृष्णा-कृष्णा गाकर ये मन श्याम का बन जाए ।
भक्ति भाव में खो कर उसके धाम का बन जाए ।
हम भी सदा कृष्ण-कृष्ण गाते रहे जिंदगी भर ,
सदा जिंदगी का ये सफ़र श्याम नाम बन जाए ।।

*-- मोहित जागेटिया*

Sunday, September 3, 2023

सफ़ल चन्द्रयान लैंडिंग


""चन्द्रयान की सफ़ल लैंडिंग की ISRO को बहुत बहुत बधाई।""
 "हम सबको गर्व है।आज हम चाँद पर है।"
वैज्ञानिकों की आशाओं ,विश्वास और मेहनत का कठोर परिश्रम की परिकाष्ठा का ही फल है कि आज चाँद की सतह पर हमारा चन्द्रयान सफलता पूर्वक सफ़ल हुआ है।बहुत बहुत बधाई उन सब वैज्ञानिकों जो इस मिशन को अंजाम तक ले गए।।सम्पूर्ण भारत वासी को बहुत बहुत बधाई।
#हिंदुस्तान जिंदाबाद

धरती से आसमान की ये लम्बी उड़ान है।
जो ताक़त देखे संसार वो अनुसंधान है।
विज्ञान ने कामयाबी पर तिरंगा फहराया,
आज चाँद की धरा पर हमारा चन्द्रयान है।।

दुनिया में सदा आगे रहा भारत का विज्ञान।
चाँद को भी खोज लेगा हमारा अनुसंधान।
हमारे जांबाज वैज्ञानिकों को करते सलाम।
बधाई! सबको चाँद पर पहुँचा जो चन्द्रयान।।

अब आसमान भी गायेगा हमारा गान।
दिया जो देश को सबसे बड़ा ये सम्मान।
भारत भूमि से अंतरिक्ष भेद मिटाएंगे,
चाँद पर भी मेरा भारत अब सदा महान।।
मोहित जागेटिया




Friday, September 1, 2023

चन्द्रयान की सफलता की बधाई


सबसे आगें बड़ रहा,हमारा जय विज्ञान।
इस धरती से चांद तक,अपना हिन्दुस्तान।


""ये नई प्रभात हो रही है""

हमनें ही इतिहास लिखा है ,
हमनें इतिहास बनाया है ।
भारत माँ का मान है रखा ,
इस जग में मान बढ़ाया है ।।

विज्ञान की मेहनत को देख ,
सारी दुनिया भी जान रही ।
जिसमें कभी कुछ नहीं समझा ,
वो भी लोहा मान रही है ।।

अब खुशियों की बारिश होगी ,
देख सुहाना मौसम आया ।
इस धरती से गगन चलें हम ,
तिरंगा चाँद पर लहराया ।।

इस राष्ट्र चेतना का बढ़ता ,
सारा हमारा यशगान है ।
ये नई प्रभात है हो रही ,
नये भारत नई उड़ान है ।।

देख लो दुनिया वालों आज ,
हम ऋषियों की संतान है ।
भारत भूमि वेदों की रही ,
हमारी सच्ची पहचान है ।।

चंदा मामा अब दूर नहीं ,
माँ और मामा पास है ।
रिश्ते में अटूट प्रेम भरा ,
रक्षा बंधन का विश्वास है ।।

ये सदा शिखर पर ध्वजा रहे ,
इस धरती का भेद मिटाया ।
भरी हौसलों की उड़ान जो,
चाँद पर तिरंगा लहराया ।।

-- मोहित जागेटिया