Friday, September 30, 2022

लविश


मेरे प्यारे भांजे( लविश ) ,
आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई और आकाश भर बधाई ! ये दिन आपके के विशेष खास है । ठीक आज ही के दिन एक साल पहले आप इस दुनिया मे आये थे और हम मामा बन गए थे । इस दुनिया में ईश्वर ने सबसे बड़ा उपहार हमारे परिवार को दिया था । आज आपका ये पहला जन्मदिन है । ईश्वर से मैं आपके लिए दुनिया की सारी खुशी मांगता हूँ । ईश्वर आपको नेक रास्ते पर रख कर जिंदगी में कामयाबी के शिखर पर ले जाए ।आपको हमेशा उत्तम स्वास्थ्य दे ।आपको जग की सारी खुशियाँ मिले ।

तुम घर , आँगन , परिवार की मुस्कान हो ।
अभी तो हर सपनों को बड़ी उड़ान हो ।
जीवन रस्ते तुम्हारे हरदम सुगम हो ,
नन्ही सी कली में छोटी सी जान हो ।।



 सारी खुशियों का तुम ही उपहार हो।
इस बचपन के सपनों के किरदार हो।
 तुम से महकता रिश्तों का ये बंधन ,
 नन्हें से छोटे तुम भी परिवार हो।।
 

 
 जगमगाती रौशनी आसमान का तारा है।
सारी खुशिया जो देता वो वही दुलारा है।
मेरी जिंदगी भी जिससे सदा ही खुश रहती,
मेरा भांजा मेरा लाडला और प्यारा है।

:-मोहित जागेटिया

शिक्षक

क्या सही ?क्या गलत? हमेशा वो ये बताता है ।
जिंदगी के हर मोड़ पर कुछ न कुछ सिखाता है ।
इस अंधकार में खुद दीपक बन कर *है जलता* ,
एक शिक्षक ही जीवन को जिंदगी बनाता है ।।

*-- मोहित जागेटिया*

गो माता

ये ईश्वर इस घनघोर महामारी को मिटाना होगा।
अवतार ले कर गो रक्षा के लिए फिर से आना होगा।
धरा पर लाचार पड़ी,बेबस है ,कितना दर्द सह रही,
कौन सुनेगा ये पुकार,गो माता को बचाना होगा।।


इस संसार की आपदा हल भगवंत आपके पास है।
आस तुम से !क्यों? फिर भी ये सारी गो माता उदास है।
अब देखा नही जाता ये दर्द से भरा हालात आज,
गो माता की रक्षा आप करोगें हमारा विश्वास है।।


दर्द से तार कर गो माता का अब सारा इलाज़ करो।।
माँ का दूध आपने भी पिया अब तो तोड़ी लाज करो।
ये तो हमारी स्नातक संस्कृति की अनमोल धरोहर हैं ,
विनती जग प्राणी की सुन कर गो माँ की रक्षा आज करो।।

मोहित जागेटिया

बड़ी मम्मी जी


आज हृदय की भावनाओं को आहत करने वाली घटना हमारे परिवार के साथ घटी है । 

आज हमारी पूज्यनीया बड़ी मम्मीजी श्रीमती सुशीला देवी जागेटिया इस संसारिक लोक से परमधाम ईश्वरीय लोक की ओर हम परिवार वालों को और रिश्तेदारों का साथ छोड़ कर इस जग से चली गईं हैं ।

उस दिव्य आत्मा का आज परमात्मा से मिल हो गया है ।परम पिता परमेश्वर पूज्यनीया माताजी को अपनी चरणों में स्थान देवें और उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करें ।

जागेटिया परिवार की यादों में हमेशा उनका स्मरण रहेगा ।उनकी क्षति का अहसास हमेशा परिवार को रहेगा ।

पुनः उस दिव्य अलौकिक आत्मा को प्रणाम और शत-शत वंदन करता हूँ ।

*इस जगत की ये रीत है जो आया है वो जाएगा ।*
*उनकी यादों का अहसास इस उपवन में समाएगा ।*
*खिल जाएगी रिश्तों की सारी वादियाँ हर पल-पल ,*
*बिता हुआ ये पल लौट कर अब कभी नहीं आएगा ।।*

Sunday, September 18, 2022

जन्मदिवस अनुज


मेरे अनुज भ्राता VK Jagetiyaको और भतीजे ऋषि जागेटिया जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
💐💐💐💐💐💐🎂🎂🎂🎂🎂

मेरे रिश्तों में तुम लगते हो अनुज भाई।
देता हूँ दिल से जन्मदिवस की मैं बधाई।
तुमने देखे जो हर ख़्वाब,हो पूरे सारे।
आज खुशियों के आंगन में गम सारे हारे।।
हो आपके हर सपनों के पंखों की उड़ान।
जीवन के हर रस्ते हो मुश्किल में आसान।।
आपकी खुशी की मैं करता हूँ ये इबादत।
हर पल मेरे ईश्वर आपको रखें सलामत।।
जन्मदिवस की आज ये वो शुभ बेला आई 
मंगलकामना करता और देता बधाई।
मोहित जागेटिया