Thursday, April 30, 2020

मजदूर दिवस पर

***** *मजदूर* *****
रोज खून पसीना बहाया करता हूँ।
मैं मेहनत का रोज खाया करता हूँ।
अपनी मेहनत से में मजदूर  बनता ,
देश धरा मजबूत बनाया करता हूँ।।

मैं सुबह सुबह जल्दी उठ कर जाता हूँ।
रोज दिनभर पत्थर सिर पर उठाता हूँ।
सुकून नहीं कहीं भी आंखों में आंसू,
कभी कभी मैं जब भूखा सो जाता हूँ।।

मैं धूप,सर्दी, बरसात सब सहता हूँ।
मजबूरी को मैं कभी नहीं कहता हूँ।
रोज अपनी मेहनत का खाता हूँ मैं,
मैं अपनी मौज मस्ती मगन रहता हूँ।

देश धरा की लिखी हैं मैंने कहानी।
जब कभी खून हो जाता पानी पानी।
पसीने से गढ़ी आज की ये दीवार,
ख़फा दिया बचपन और सारी जवानी।।

आज हक़ीक़त से रोज कोसों दूर हूँ।
कभी अंधकार में दीपक का नूर हूँ।
लड़ते हैं रोज ही अपनी मेहनत से,
मैं मजदूर हूँ क्योंकि आज मजबूर हूँ।।

-- मोहित जागेटिया
   भीलवाड़ा राज.

Sunday, April 26, 2020

अधूरी मुलाकात है

""""अधूरी मुलाकात है""""
जब से मैंने तुमको अपना माना ,
उस दिन से तुमको मैंने पहचाना ।
प्रेम के जो रास्ते बदले दिखें हैं ,
उन रास्तों का जो मैंने सच जाना ।।

हकीकत में कहो कितनी चाहत है ?
बता दो आज कितनी मोहब्बत है ।
आज ये दिल तुमको जितना चाहता ,
क्यों तुम को उतनी ही ये नफ़रत है ।।

दिल मेरा कितना अब ये उदास है ,
मन में नहीं कुछ भी अब विश्वास है ।
टूट रहे मेरे वो सब जो सपने ,
ये दिल के अब क्यों नहीं वो पास है ??

आँखों से बरसती ये बरसात है ,
दर्द से गुजरी मेरी हर रात है ।
तुम्हें पा कर मैं आज अधूरा हूँ ,
हर बात पर अधूरी मुलाकात है ।।

तुम्हारी चाहत से दिल रोता है ,
बार-बार ऐसा क्यूँ ये होता है ?
तन्हाई मिली मुझें इस चाहत में ,
इसलिए ये दिल अकेला सोता है ।।

मुझे तो तुम से ही सच्चा प्यार है ,
जन्म का बंधन तुमसे स्वीकार है ।
इस जीवन का सफर तुम्हारे संग ,
तुमसे ही ज़िंदगी का आधार है ।।

*-- मोहित जागेटिया*

Sunday, April 19, 2020

जन्मदिवस

वो सुबह जिसके लिए मैं वो शाम लिख दूंगा।
जीवन की खुशियां हर वक्त तमाम लिख दूंगा।
जन्मदिन पर ये दुआ है आज मेरे दिल से,
जीवन का हर पल दोस्ती के नाम लिख दूंगा।।
मोहित जागेटिया

Saturday, April 18, 2020

रिश्ते और रिश्तेदारी


टूटा हूँ मैं आज 
खुद की वेदना से
मिली नही मुझे
अब तक कोई 
भी सवेदना।
क्या ये रिश्ता
रिश्तेदारी का बंधन है।
जहाँ सम्बंध में भी
आज प्रतिबंध है।
जोड़े थे जो रिश्ते
हमने सह सम्मान से
उसमें आज ये अपमान कैसा है
हर पल जो यादों से
बिछड़ने लगें ये रिश्ते
कल क्या ये समुंदर बनेंगे
जो आज सरोवर भी नही बने है।।
मोहित जागेटिया

प्रकति का परिणाम

"प्रकृति का परिणाम है"
कुदरत की शक्ति
को देख आज
सारी मानव जाति
भयभीत है।
कुदरत को हमने
क्या क्या दिया है।
और आधुनिक सुविधाओं
के लिए कुदरत से हमने
क्या क्या लिया है।
जंगल को उजाड़ दिया
पर्वत को काट दिया
नदियों को मोड़ दिया।
आज ये उसका की
परिणाम है।
कभी सूखा तो कभी बाढ़
कभी आंधी तो कभी तूफान
हर चाल उसके हाथ में है
सृजन - विध्वंस।
हम कुदरत के अंश है
हमने ही कुदरत का दंश लिया।।

जन्मदिवस

अपार प्रेम और स्नहे रखने वाले,मेरी हर मुसीबत में मेरे साथ खड़े होने वाले। मेरे परम् मित्र अशोक आपको जन्मदिसव की बहुत बहुत शुभकामनाएं।।भगवान आपको लम्बी उम्र दे।।

हर दिन हर पल खुश रहें,दिल में हो मुस्कान।
महक उठे ये जिंदगी,जन्मदिन दे उड़ान।।।

 तुमको सब आशीष दे,मिलें खुशी का हार।
सलामत रहें जिंदगी,दुआ हो बार बार।।

सच्चा मान अजर रहें,हो लक्ष्मी का हाथ।
जीवन मंगलमय रहें,सरस्वती हो साथ।।

आप सदा खुश रहें, हो पूरे अरमान।
जीवन में मस्ती रहें, रब का मिलें जहान।।
मोहित जागेटिया



Thursday, April 9, 2020

मैं भीलवाड़ा हूँ,,,,,,,

मैं भीलवाड़ा हूँ...
कुछ दिन पहले बारूद ढेर पर पड़ा था
बहुत बड़ी मुश्किल में खड़ा था ।
बड़ी सूझ-बूझ से कोरोना की
जंग से सबके सहयोग से लड़ा था ।।
आज मैने ख़ुद के दम पर
कोरोना को हराया है 
बारूद ढेर से निकल कर
तोड़ा सुकून पाया है ।
आज हर ओर भीलवाड़ा...भीलवाड़ा हो गया
भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा हर ओर है ।
भीलवाड़ा मॉडल के लिए श्रीमान राजेन्द्र भट्ट जैसे
कलेक्टर होना जरूरी है
सारे अधिकारी की
मेहनत जरूरी है ।
सम्पूर्ण भीलवाड़ा प्रशासन
का और सभी डॉक्टरों का पूरा सहयोग रहा है
वो सभी कोरोना वारियर्स जो
रात दिन लगे रहें इस जंग हो हराने के लिए ।
आज सम्पूर्ण हिंदुस्तान में भीलवाड़ा... 
मॉडल अपनाया जा रहा है ।
इसके लिए भीलवाड़ा की जनता
को भी बहुत बहुत बधाई है
जिसने नियमों का पालन किया है ।
ये जंग अकेले रह कर , घरों में रह कर
रात-दिन डॉक्टरों की मेहनत , लगन से
सबके सहयोग से जीती जाती है ।।

-- मोहित जागेटिया
-----भीलवाड़ा राज.

Monday, April 6, 2020

भगवान महावीर

ह्रदय से वंदन उनको पीड़ा हरके वो पीर हो गए।
सबकी एकात्मकता की भावना के नयन नीर हो गए।
वो सत्य,त्याग,तपस्या,सन्तवाणी ऐसी थी उनकी जो,
हम सबको दर्शन देते भगवान वो महावीर हो गए।
मोहित जागेटिया

Friday, April 3, 2020

एक दीया देश के नाम जलाएंगे

एक दीया देश के नाम जलाएंगे।
देश से अब कोरोना को हराएंगे।
आज उजाला हो हर घर आँगन में ये,
एकता की मिसाल जग को बताएंगे।

आज मन मे दीया जले अंधकार से।
ये रौशनी हो हर अपने परिवार से।
आशाएं फिर से वही विश्वास होगी,
इस नफ़रत को मिटायें हम सब प्यार से।।

सबको आशाओं का दीप जलाना है।
हम हारे नही जग को ये बताना है।
हम अंधकार से प्रकाश की और चले
आज हमको कोरोना को हराना है।।

आज राहगीर को रास्ता बताना है।
एक दीया देश के नाम जलाना है।
ये जो दुनिया देख रही जिस सूरज को,
उस रौशनी से अंधकार भगाना है।
मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा राज.

Thursday, April 2, 2020

रामनवमी पर

आप सबको रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।

मन में नगरी अवध की,पग पग उनका धाम।
 मानस में रहती सिया,जग में आयें राम।।

होय सारे काज सफल,ले आज एक नाम।
सारे हरते दर्द दुख,नाम एक वो राम।।
मोहित जागेटिया