Wednesday, April 26, 2023

अतुकांत कविता


बहुत दिनों से कलम 
भी ख़मोश रहती है
कुछ ऐसा लिखूँ कि
मेरा गीत बन जाए
सोचता हूँ ऐसा आज 
मैं क्या लिखूँ कि
मेरे लफ़्ज़ कागज़
पर उतर जाए ।
भावना बन जाए
हर दीन-दुखियों की
आवाज़ बने हर जन-जन की ।
कुछ ऐसा लिखूँ कि
सबकी आशाओं की
उम्मीद बन जाए ।

*-- मोहित जागेटिया*

किसान


कोई सुनने वाला भी नही इनकी पुकार।
किस्मत में क्यों मिलती हर बार बार हार।

जिंदगी कैसी इनकी कोई न समझ पाया
कभी भी मेहनत का फल घर पर कुछ न लाया।

जो सबका पेट भरता खुद क्यों भूखा सोता।
क्यों अपनी इस किस्मत पर हर बार क्यों रोता।।

वही बदकिस्मत सुनती नही कोई सरकार।
मौसम बेमौसम की पड़ती उस पर हर मार।

उससे से रूठ जाता नही सुनता भगवान।
सबसे हारा हुआ रहता भारत का किसान।।

:-©मोहित जागेटिया

Saturday, April 15, 2023

विश्वास मत तोड़ना



काँटों वाले सफ़र को जिंदगी से छोड़ना।
सम्बंध के सच्चे विश्वास को तुम जोड़ना
ये जिंदगी हरपल खूबसूरत होगी मगर ,
मेरे मन के विश्वास को कभी मत तोड़ना।।
मोहित जागेटिया

आग से


अपनी कुश्ती मिटा सका न कोई गुलो ऐ बाग से।
बुझ न पायेगा वो जिसने जलाया खुद की आग से।
मोहित

होली

होली का दहन की हार्दिक शुभकामनाएं।।

इस नफ़रत की आग को जला देना होली में।
मन में जो भी द्वेष है मिटा देना होली में।
होली प्रेम,और,सद्भावना का त्योहार है
अब हर गिला शिकवा भी भुला देना होली में।
मोहित जागेटिया

हनुमान जयंती

जिस मेघनाद के बाण से मूर्छित लक्ष्मण की जान है
संजीवनी बूटी लेने में एक पल में उड़ान है।
वो राम भक्त जो दुख हर लेते पाप को मिटा देते,
वो मंगल करते हम सबका वो भगवान हनुमान है।।
मोहित जागेटिया

श्री हनुमान जन्मोसव की हार्दिक शुभकामनाएं।।

जो करते मंगल सदा,मंगल के भगवान।
वो हर लेते पाप को,राम भक्त हनुमान।।
मोहित जागेटिया

महावीर


संवेदनाओं का सदा बहता जहाँ से नीर।
मन की भावनाओं में रहते करुणा के हीर ।
जहाँ पर सदा सत्य,अहिंसा का मार्ग दिखाया,
वही भगवान बने हमारे सबके महावीर।।
मोहित जागेटिया