Friday, September 1, 2023

चन्द्रयान की सफलता की बधाई


सबसे आगें बड़ रहा,हमारा जय विज्ञान।
इस धरती से चांद तक,अपना हिन्दुस्तान।


""ये नई प्रभात हो रही है""

हमनें ही इतिहास लिखा है ,
हमनें इतिहास बनाया है ।
भारत माँ का मान है रखा ,
इस जग में मान बढ़ाया है ।।

विज्ञान की मेहनत को देख ,
सारी दुनिया भी जान रही ।
जिसमें कभी कुछ नहीं समझा ,
वो भी लोहा मान रही है ।।

अब खुशियों की बारिश होगी ,
देख सुहाना मौसम आया ।
इस धरती से गगन चलें हम ,
तिरंगा चाँद पर लहराया ।।

इस राष्ट्र चेतना का बढ़ता ,
सारा हमारा यशगान है ।
ये नई प्रभात है हो रही ,
नये भारत नई उड़ान है ।।

देख लो दुनिया वालों आज ,
हम ऋषियों की संतान है ।
भारत भूमि वेदों की रही ,
हमारी सच्ची पहचान है ।।

चंदा मामा अब दूर नहीं ,
माँ और मामा पास है ।
रिश्ते में अटूट प्रेम भरा ,
रक्षा बंधन का विश्वास है ।।

ये सदा शिखर पर ध्वजा रहे ,
इस धरती का भेद मिटाया ।
भरी हौसलों की उड़ान जो,
चाँद पर तिरंगा लहराया ।।

-- मोहित जागेटिया


No comments:

Post a Comment