Wednesday, October 29, 2025

दीपावली

*दीप उत्सव की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर बनी रहे जीवन में खुशहाली सुख,शांति,समृद्धि,बनी रहे। जीवन के आनंद में सदा ही दीप ज्योति जलती रहें। जीवन को रोशन कर जाए।*
दीप ही दीप जलाएं राम जो घर आएं।
हर घर-गली, आँगन को अयोध्या बनाएं।
मन की रौशनी का ये पावन पर्व आया, 
सब मिल कर खुशियों की दीपावली मनाएं।
ओम प्रकाश सुथार
सिदडियास

तू जो राधे radhe गाता

तू जो राधे-राधे गाता है। 
उसकी तो वो राह दिखाता है।
मन मंदिर में उसकी पूजा हो,
हर मुसीबत में चला आता है।

मेरा श्याम है मेरा राम है
राधे राधे कहे ये काम है।

राधा नाम तो कष्ट हरता है।
सुख के सारे सागर भरता है।
दुख के दिन भी सारे मिट जाते,
राधे को सदा याद करता है।
मोहित जागेटिया 

सफ़र की धूप में


सफ़र की धूप में बरगद की छाँव मिल जाए ।
भाग दौड़ की जिंदगी में मेरा गाँव मिल जाए ।

निकला हूँ जिंदगी के सफ़र में इरादों से ,
अब मुझे तेरे शहर में हर भाव मिल जाए ।

मेरी मंजिल तो सदा से ही आसमान है ,
चलूँ हौसलों की रज पर वो पाँव मिल जाए ।

रोज उलझनों से भरी दुनिया में ये जिंदगी ,
नफ़रत की दुनिया में प्रेम का लगाव मिल जाए ।

मन का भेद मिटा कर अपनों से मिलाए जो ,
भव सागर पार कराए वो नाव मिल जाए ।

*-- मोहित जागेटिया*