उसकी तो वो राह दिखाता है।
मन मंदिर में उसकी पूजा हो,
हर मुसीबत में चला आता है।
मेरा श्याम है मेरा राम है
राधे राधे कहे ये काम है।
राधा नाम तो कष्ट हरता है।
सुख के सारे सागर भरता है।
दुख के दिन भी सारे मिट जाते,
राधे को सदा याद करता है।
मोहित जागेटिया
No comments:
Post a Comment