Wednesday, December 24, 2025

बेटी के जन्मदिन पर मेरे भाव


🎀✨ Happy 1st Birthday ✨🎀

💖 लव्यांशी जागेटिया 💖


🗓️ 9 जनवरी 2026


आज का यह शुभ दिन मेरे लिए बहुत खास है।

आज ही के दिन, एक वर्ष पूर्व,

मेरी दुनिया में—मेरे घर-आँगन में

मेरी नन्ही-सी बेटी का जन्म हुआ था।


मैं स्वयं को अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूँ

कि ईश्वर ने मुझे बेटी का पिता होने का

अमूल्य गर्व प्रदान किया।  लव्यांशी

तेरे आने की खुशी का अंदाज़ ही कुछ अलग था।


लव्यांशी, तुम मेरे जीवन में

ईश्वर का दिया हुआ सबसे अनमोल उपहार हो।

तुम्हारे आने से मेरे आँगन में रौनक आई,

मेरे घर में खुशियों का दीप जला—

जिसकी रोशनी सदा यूँ ही प्रकाशित रहेगी।


आज तुम्हारे जन्मदिन पर

मैं बस इतना कहना चाहता हूँ—


तुम जैसी हो, वैसी ही सबसे खास हो,

नन्हें कदमों में छिपी आज तुम बड़ी आस हो।

दुनिया की हर राह पर मुस्कुराती चली चलो,

बेटी, मेरे सपनों का तुम अटूट विश्वास हो।


ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य

और अनंत खुशियाँ प्रदान करे।

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ, मेरी प्यारी बेटी लव्यांशी 🥰। ❤️ 🎉🎂

💝 मेरी प्यारी बेटी लव्यांशी 💝


— पापा ❤️

मोहित जागेटिया

No comments:

Post a Comment