Monday, March 29, 2021

आओ तुम्हें राजस्थान दिखाता हूँ

*_"राजस्थान -दिवस "की हार्दिक शुभकामनाएँ ..._*

*आओ तुम्हें हमारा राजस्थान दिखाता हूँ ।*
*प्रताप के शौर्य की गाथा सबको सुनाता हूँ ।।*

*उस हल्दीघाटी का इतिहास याद दिलाता हूँ ।*
*कृष्ण दीवानी मीरा की भक्ति को बताता हूँ ।।*

*उदयपुर की झीलों की नगरी आज दिखाता हूँ ।*
*गोरबंध के मधुर-मधुर गीतों को सुनाता हूँ ।।*

*कुम्भलगढ़ और चितौड़ का पराक्रम दिखाता हूँ ।*
*जयपुर हवामहल के जन्नत का अहसास बताता हूँ ।।*

*मुंड कटे धड़ लड़े वह राजस्थान का बलिदान ।*
*मारवाड़ की मधुर वाणी मेवाड़ का अरमान ।।*

*खेत में उपजे मक्का , बाजरा ,गेंहू और धान ।*
*सिर पर बँधी पगड़ी इसी राजस्थान की शान ।।*

*ये रेतीली धरती है रणवीरों की खान ।*
*रंग-रंगीला हमारा ये प्यारा राजस्थान ।।*

*-- मोहित जागेटिया*

No comments:

Post a Comment