Wednesday, November 13, 2024

मेरा गाँव

आज दुनिया मे सबसे प्यारा मेरा गांव 
मिलती बरगद की ठंडी ठंडी यहाँ छाव।

सरोवर हमारी यहाँ की वो पहचान है
इस मिट्टी में रहती हमारी मुस्कान है।।

पीने का अमृत सा यहाँ मिठा पानी है
ऐसे बनी हमारी गांव की कहानी है।।

चारों और बसा देवता का हर वो स्थान
जहाँ पर मिलती हमको सुकून की वो शान।।

लागों के आपस मे बना रहता विश्वास।
दुनिया मे सबसे प्यारा मेरा सिदडियास।।
मोहित 

No comments:

Post a Comment