देश बदला संसार में भारत का नाम किया है ।
हकिगत में भारत की धरती पर कुछ काम किया है ।
भारत का मान बड़ाया इसको सम्मान दिलाया,
मोदी जी को तो संसार ने भी सलाम किया है ।
मोहित
Sunday, May 28, 2017
Modi ji 3 year
Wednesday, May 24, 2017
करें गुना तो में बदनाम होता हूँ
मुझे राधा पुकारेगी तो आज घनश्याम होता हूँ ।
चलो तुम भी मेरे साथ तो में कभी राम होता हूँ ।
मेरा कोई दोष नही तेरे जुर्म की अदालत में,
करें गुनाह कोई और आज में बदनाम होता हूँ। ।
मोहित
मेरे जीवन का दरिया बदल गया
वक्त बदला तो नजरिया बदल गया ।
सच में वो मेरी दुनिया बदल गया
प्यास बुजाने चला आया वो शख्स,
मेरे जीवन का दरिया बदल गया।
मोहित
Monday, May 8, 2017
महाराणा प्रताप जयंती पर
जिसने कभी राजस्थान का मान बड़ाया
उस प्रताप ने हमको तो सम्मान दिलाया।
वो तो राजस्थान की आन बान शान था
वो हमारी मेवाड़ धरा की मुस्कान था।
अपने स्वाभिमान को ना बिकने नही दिया
इरादों को उसने कभी झुकने नही दिया।
नही मानी हार जंगल में वो चलता रहा
नही छाव आई वो धूप में जलता रहा ।
कभी वो डमरू वाले शिव का अवतार था
वो तो कभी चेतक घोड़े पर असवार था।
ऐसे उदय सिंह के पुत्र को मेरा सलाम
उस प्रताप की चरणों में मेरा तो प्रणाम ।
मोहित
तुम दूर चली जाहोंगी
आज तुम मुझसे बहुत दूर चली जाहोंगी ।
जाने के बाद मुझे बहुत याद आहोंगी ।
आँखों को आँसू का तोफा दे जाहोंगी,
कभी याद करोगी अपने पास पाहोंगी।
मोहित
निर्भया
निर्भया तुम्हारा दाग तो गहरा था
दरिंदों के आगे तुम्हारा चहरा था
दरिंदों ने सारी हदें अपनी तोड़ दी
सभी के आगे तुमने दुनिया छोड़ दी
इंसाफ के लिए हम सब आगे आयें
तुमको इंसाफ मिलें दुआ मांग लायें ।
बालिग नाबालिग संसद में बहस चली,
सभी के दिल में क्रोध की जब आग जली
कुकर्म की भी कोई उम्र होती है
क्यों सरकार इन मुदो पर ही सोती है
ऐसे में सरकार को भी झुकना पड़ा
आज फैसला अदालत का चुनना पड़ा
अच्छा होता फाँसी उस दिन हो जाती
दामिनी भी सुकून की नींद सो जाती ।
जो भी फैसला है सबको मंजूर है
फिर भी निर्भया तो हम सब से दूर है।
मोहित
Saturday, April 29, 2017
दरिया पार मत करना ।
किसी से इश्क का कभी इजहार मत करना ।
लगा के दिल किस से तुम अब प्यार मत करना ।
चलना उस सफ़र में ही जहाँ पर मंजिल हो,
नही हो मालूम वो दरिया पार मत करना ।
मोहित