Saturday, July 24, 2021

गुरु पूर्णिमा


*गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं*
हर इंसान के जीवन में एक न एक गुरु अवश्य होता है।सबसे पहले हर इंसान का गुरु उसके माता पिता होते है।जिनसे इंसान कुछ न कुछ जरूर सिख लेता है।उसके बाद अध्यन के लिए जाता है तो उसके दूसरे गुरु अध्यापक होते है।जिनसे जीवन यापन करने की शिक्षा ग्रहण करता है।जो इंसान जिससे भी कुछ न कुछ सीख लेता है वो उसका गुरु होता है।
आध्यात्मिक गुरु वही होता है। जो जीवन के रास्ते बदल कर जीवन को सरल और सुगम बना देता है।जीवन को अंधकार से प्रकाश की और ले आता है।जो जीवन के हर कदम के रास्ते दिखाता है।जीवन को किस तरह भव सागर से अपने ज्ञान बोध से पार कराता है।और जीवन के इस फूल में खुशबू भर देता है।जिसकी गन्ध ईश्वर तक पहुँच जाती है।जिससे हमारा उद्धार होता है।जिससे ये जीवन आसान हो जाता है।
आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व  पर मैं उन सभी गुरुदेव की चरणों में कोटि कोटि वंदन करता हूँ ।जिनसे मैने कुछ न कुछ शिक्षा ग्रहण की है। मैं अपने आध्यात्मिक गुरुदेव *महंत दीपक पूरी जी की पावन चरणों में कोटि कोटि वंदन करता हूँ।*
उनके ज्ञान के प्रकाश की किरण हम सब भक्तों के ऊपर सदा बनी रहे।ये जीवन सदा उनके पावन चरणों की धूल में सदा अर्पण रहे।महादेव के आशीष से गुरुदेव के बताए हुए सत मार्ग पर हमेशा चले गुरु कृपा सदा हम सभी पर बनी रहें।

*चरणों में वंदन करूँ, करूँ नमन हर बार।*
*दर्शन देना अब मुझे ,मैं आया हूँ द्वार।।*

*गुरुवर तुम तार दो,जीवन कर दो पार।*
*इस जग ने नकार दिया,तुम कर लो स्वीकार।।*

*ये आशीष बना रहें,सदा रहें ये प्यार।*
*जो मिल जाएं जीत तो, आयें न कभी हार।।*

*तुम दीपक की ज्योति हो,मिलता रहें प्रकाश।*
*हर पग पथ पर साथ हो,मेरा है विश्वास।।*
मोहित जागेटिया


जहाँ सत्य सनातन धर्म का हमेशा ज्ञान मिलें।
जिनकी भक्ति की वंदना से सदा भगवान मिलें ।
जहाँ पर पूजा,आस्था और विश्वास रहती हो,
उस गुरु की पावन चरणों में सदा वो स्थान मिलें।
मोहित जागेटिया
















No comments:

Post a Comment