Friday, July 31, 2020

राम मंदिर

        *शुभ मुहूर्त आया*
*****कविता******
वर्षों वर्ष बीत गये अब शुभ मुहूर्त आया।
अब भव्य मंदिर बनेगा ये सपना सजाया।

सारे देवता से पुष्प धरा पर बरसेंगे।
इस शुभ मुहूर्त को देव दर्शन को तरसेंगे।

अब भव्य भूमि पूजन होगा इस शुभ मास में।
प्रभु राम होंगे खुद के राम के आवास में।

गगन जाता भव्य दिव्य होगा मंदिर विशाल।
मंदिर दर्शन से अब जन जन होगा खुशहाल।

मंदिर में होंगे लखन,सीता और हनुमान।
छप्पन भोग लगेगा आएंगे लाखों  दान।।

सज कर सँवर जाएगी नगरी अयोध्या धाम।
दीप जलाओ अवध आये हमारे भी राम।।

राम संग सिया,लखन,हनुमान होगा दर्शन।
हम सब जयकार लगाएं प्रभु को करे वंदन।

आज राम नाम का सुमिरन से सत्कार करें।
पाँच अगस्त हर साल हर बार त्योहार करें।।
मोहित जागेटिया

Thursday, July 30, 2020

मेरे गुलशन को तुम महकाते हो

मेरे गुलशन को तुम महकाते हो ।
मेरे आंगन में तुम खिल जाते हो ।
तुम में मधुरस भरा महकती साँसें ,
प्रीत की धरा इस तरह सजाते हो ।।

प्रीत झरोखे से प्रेम झरना झरा ।
प्रेम पुण्य पल पावन मन हरा धरा ।
सदा बना रहता रिश्तों का बंधन ,
वो जीवन जो खुशियों से रहा भरा ।।

मन में नीला अम्बर चाँद सितारे ।
पुष्प लता से महके रिश्ते सारे ।
आता सूरज देखकर निशा जाती ,
प्रेम गया जीत , नफ़रत गये हारे ।।

-- मोहित जागेटिया

Tuesday, July 28, 2020

राम मंदिर

ये वो पावन वेला आई हैं हम घी के दीप जलाएं।
राम मंदिर का निर्माण हो रहा खुशी से ढोल बजाएं।
वर्षों टेंट में रहने वाले प्रभु मंदिर में विराजेंगे।
स्वागत करें हम अवध में फिर से आज प्रभु श्री राम आएं।
मोहित जागेटिया

Sunday, July 26, 2020

शहादत को कैसे भूल जाएं

वीरों की इस माटी को नत मस्तक हो कर शीश झुकाएं।
जो शहीद हुए इस अमर माटी पर श्रद्धा सुमन चढ़ाएं।
उन भारत माँ के वीर सपूतों पर हर बार अभिमान है,
नमन उनको,उनकी शहादत को आज कैसे भूल जाएं।
मोहित जागेटिया

Sunday, July 19, 2020

तुम्हारे नाम की हस्ती

ज़हान में सदा ही आबाद रहे तुम्हारी ये मस्ती ।
तुम्हारे सपनों के सामने हो दुनिया सारी सस्ती ।
सारी दुनिया यहाँ तुम्हारे इरादों को सलाम करें ,
इस गुलशन को महका जाए तुम्हारे नाम की हस्ती ।। 

*-- मोहित जागेटिया*

Monday, July 13, 2020

कुण्डलिया छंद

कुण्डलिया छंद 


सावन आया रे सखी,घटा चढी घनघोर।
अब मारा आई पिया,बागा बोले मोर।।
बागा बोले मोर,अखिया दर्शन निहारे।
हुई नयन बरसात,पिया प्यासी प्यारे।
पिया मन भरा प्रेम,छाई घटा पावन।
मन सावन बरसे प्रीत,आया सखी  ये सावन।।
मोहित जागेटिया

Tuesday, July 7, 2020

दोहें सावन

आया सावन ये बड़ा ,मिला शुभ सोमवार।
शिव चरणों मे नमन है,शिव करते उद्धार।।

सावन भोले का रहा,शिव का ले हम नाम।
ये सावन पावन बड़ा,होय सफ़ल काम।।

भोले की पूजा करें,कर ले शिव का ध्यान ।
दूध दही अर्पण करें,करते शिव गुणगान ।।

माला फूलों से सजा,भोले का दरबार।
हम करते शिव वंदना,शिव की जय जयकार।।
मोहित जागेटिया

Saturday, July 4, 2020

दोहें गुरुदेव पर,,,,

*दोहें गुरुदेव पर*
1
नमन करे,हर बार हम, पूजा से सत्कार।
गुरुवर को वंदन करें,गुरु से ये संसार।।
2
जटा सजी गुरु शीश पर  ,होठों पर मुस्कान।
दिव्य ज्ञान की रौशनी,दूर हटे अज्ञान।
3
गुरुवर चरणों में नमन ,नमन झुकाकर शीश।
अतिसुंदर जीवन मिलें,देना तुम आशीष।।
4
 अंधकार मन का मिटे,हो जीवन उद्धार।
जीवन खुशियों से भरे,हो जीवन भव पार।।
मोहित जागेटिया

Friday, July 3, 2020

गुरुदेव

मन के मंदिर में ज्ञान का दीप जलाया है।
जब से मैंने गुरु आपका दर्शन पाया है।
साथ रहे हो मेरा साया बन कर हमेशा ,
वंदन करूँ ,आपका ही आशीष छाया है।
मोहित जागेटिया

मैं हिंदुस्तान हूँ

मैं सरहद पर तैनात हूँ भारत का जवान हूँ।
गगन में भी पराक्रम हमारा मैं वो उड़ान हूँ
वीरों ने अपने लहू से सींचा इस मिट्टी को,
महक इस मिट्टी में भरी मैं वो हिंदुस्तान हूँ।
:-मोहित जागेटिया

Wednesday, July 1, 2020

प्रेम दोहें

तू बन जाना राधिका , मैं तेरा हूँ श्याम ।
हर जन्म अगर साथ तुम , बन जाऊँ मैं राम ।।

दिल की धड़कन में रहो , तुम दिल की मुस्कान ।
इन हाथों में हाथ हों , दिल में मेरी जान ।।

-- मोहित जागेटिया