Wednesday, November 28, 2018

लेख चुवानी चर्चायें

दोस्तों आज कल कोई मुद्दा नही है।बस एक ही मुद्दा चल रहा है।जहाँ पर भी जाएं एक की चर्चा हो रही है।जिधर जायें एक ही बात हो रही है।इस बार चुनाव में क्या होगा?किस की सरकार होगी कौन हमारा नेता होगा।किस की सरकार जाएगी।कौन इस बार बाजी मारेगा।बस आज कल हर चोरायें पर ये ही चर्चायें चल रही है।इस बार वो जीतेगा वो हारेगा।वो पार्टी सरकार बनाएगी।
इस चर्चा के अलावा कोई भी चर्चा नही हो रही है।बस चोरायें पर चाय के साथ ये ही चुनाव की चर्चायें हो रही है।सब अपनी अपनी पार्टी का गुणगान कर रहें है।लेकिन हकिगत को कोई क्यों नही पहचानता है? नेता विरासत ही ऐसी है जो न तो किसी की हुई है न किसी की होएगी।हर नेता को अभी जनता के वोट की जरूरत है।इसलिए वो जनता के दरबार मे पहुच रहें है।जनता के वोट के माध्यम से वो सत्ता के सिंहासन पर जाना चाहते।लेकिन वो सत्ता के सिंहासन पर जाने के बाद जनता को भूल जाते है।उनको तो जनता पांच साल बाद वापस चुनाव में याद आती है।हमने जनता से क्या क्या वादे किये है।हम जनता को क्या जुवाब देयेंगे।हमने अपनी जिमेदारी कहाँ तक निभाई है।
इसलिए जनता भी याद रखें हमारे नेता जी ने जो पिछली बार हम से जो वादा किया था वो निभाया या नही निभाया।इसलिए उनका ही गुणगान करे जो अपने कर्तव्य पर खरा उतरा हो।
वरना आज कल रोज रोज नए लोग एक दूसरे से मिल रहे है।ये ही बातें हो रही है आप किसको चुनोगें ?उसको क्यों नही?रात दिन गाड़ी दौड़ रही है।हर मतदाता को अपने पक्ष में करने को।फैसला कोई भी हो सोच समझ कर दिल मे उतर के करना।मतदान एक दान होता है जो गुप्त दान होना चाहिए।
नाम मोहित जागेटिया
गांव सिदडियास जिला भीलवाड़ा (राज.)

No comments:

Post a Comment