Tuesday, April 16, 2019

पेड़ लगाना

"पेड़ लगायें"
जब हरियाली होगी
तो खुशहाली होगी।
महक जाएगा वातावरण
जब पेड़ो की महकी महकी खुशबू आएगी।
जीने के लियें जरूरी है
हर साँसो के लिए जरूरी है
पड़े हम सबके लियें बहुत जरूरी है।।
आओ हम सब पेड़ लगायें
चारों और हरियाली बनायें
पेडों का हम पर कर्जा है
उस कर्जे को पेड़ लगा कर उतारे ।
जब दुनिया से हम चले जायेंगे
वो अर्थी भी पेड़ो की लकड़ी की होगी
जब दुनिया हम को जलायेगी वो
लड़की भी पेड़ो की होगी।
इस कर्जे को उतारने के लियें हम सब पेड़ लगायें।
कुदरत को सुंदर बनानें के लियें
प्रकति को मजबूत बनानें के लिए
आओ हम सब पेड़ लगायें।।
मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा राज.

No comments:

Post a Comment