Sunday, April 7, 2019

अश्क

   अश्क
जिंदगी में अश्क
का मोल वो क्या जाने
जो अश्क़ को बस पानी समझते है।
उनको पूछो अश्क क्या है?
जो इसकी कीमत जानते है।
जो अश्क़ को जानते है
उनके लिये तो हर अश्क की
बूंद मोती है।
दुख और गम के अश्क अलग है
वो दर्द ही दर्द देते है
आँखों को सन्दर बना देते है
सुख और खुशी के अलग होते हैं अश्क़
जो जिंदगी को जिंदगी बनाते है।
दुख दर्द के अश्क़ जिंदगी को अंदर
काट देते है।
जिसने अश्क को पहचान वो अपना है
जिसने अश्क़ को दिया वो पराया है
दुख दर्द को हल्का कर देता
अश्क बाहर आ कर।।
मोहित जागेटिया
जिला भीलवाड़ा राज.
9950100169

No comments:

Post a Comment