Thursday, May 28, 2020

महेश वंदना

*महेश वंदना*
भगवान महेश करें तुम्हारी हम ये वंदना ।
शीश झुका कर चरणों में नित्य जय महेश जपना ।।1

हम माहेश्वरी भगवान महेश की संतान है ,
महादेव का मिला हम सभी को ये वरदान है ।
करें हम जो अपना व्यापार खुद ही व्यवहार से ,
ये ही हमारी माहेश्वरी होने की शान है ।।

भगवान महेश करें तुम्हारी हम ये वंदना ।
शीश झुका कर चरणों में नित्य जय महेश जपना ।।2

छोड़ कर हिंसा गए महादेव की हम जो शरण ,
मिला हमको तराजू किया महेश को नमन चरण ।
महेश के आशीर्वाद से बने हम माहेश्वरी ,
करते है महादेव महेश को तन मन समर्पण ।।

भगवान महेश करें तुम्हारी हम ये वंदना ।
शीश झुका कर चरणों में नित्य जय महेश जपना ।।3

आपने ही हमको विवेक बुद्धि तेज ज्ञान दिया ,
हारे थे हम जीवन फिर से जीवन का दान दिया ।
दिल में करूणा भरी है करते हम देश सेवा ,
बना कर माहेश्वरी आपने ये सम्मान दिया ।।

भगवान महेश करें तुम्हारी हम ये वंदना ।
शीश झुका कर चरणों में नित्य जय महेश जपना ।।4

तुम्हारे वंश के तुम्हारी चरणों में आये ,
दिल के सुमन तुम्हारी चरणों में हम जो लाये ।
माहेश्वरी होने हमको खुद को ये गुमान है ,
महेश तुम्हारी वंदना की महिमा हम गायें ।।

भगवान महेश करें तुम्हारी हम ये वंदना ।
शीश झुका कर चरणों में नित्य जय महेश जपना ।।5

 -- मोहित जागेटिया
    भीलवाड़ा राज.

No comments:

Post a Comment