Friday, August 3, 2018

आजादी का त्योहार


आजादी का ये त्योहार मनायें ।
हम उन वीरों की गाथाएं गायें।
मिट गयें जो भी तिरंगे के खातिर
उस तिरंगे को शान से लहरायें।।

हम सब भारत माँ का मान बड़ायें
हर आंगन में हम वो फूल खिलाएं
देश की मिट्टी पर मिट गये उनकी,
योदों  की  सुंदर  तस्वीर  बनाएं ।।

मेरे वतन में शांति और अमन है।
हर  वतन  से प्यारा मेरा चमन है।
इस वतन लिए मर मिट गये जो लोग,
उन शहीद को आज मेरा नमन है।

आज आजादी का,ये गुणगान है।
उन सब शहीदों का,ये सम्मान है।
वतन  हमारा  खूब आलीशान है,
सबसे प्यारा अच्छा हिंदुस्थान है।

मोहित जागेटिया

No comments:

Post a Comment