Sunday, December 30, 2018

लेख नववर्ष

जाने वाले साल को विदाई आने वाले साल को बधाई
https://share.rozbuzz.in/sharelink/?dir=2&uuid=6ba22ec9448b4dcf95c2e36a541ded08&dd=ec2d97c839066d12&appname=RozBuzzMain&channel=1000&appversion=2.7.9

पढिये *आ मोहित जागेटिया* के नववर्ष पर विचार, सिर्फ स्टार हिंदी ब्लॉग पर ,,,,,,,,,,,।
"जाने वाले साल को विदाई आने वाले साल को बधाई"
जाने वाला साल हर बुराई को मिटा जायें।हर जख्म को हटा जायें।जाने वाले साल तुमको विदाई,आने वाले साल तुमको बधाई।
नव वर्ष 2019 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं।आने वाला वर्ष नई उमंग,नया उत्साह और नयें विश्वास की नई आशाओ के साथ नई सोच के साथ आयें।नया साल प्रगति के पथ को आगे बड़ाये।जो सपने बीते वर्ष के रह गए उनको आने वाला ये साल पूरा करें।आने वाला साल हर ओर से खुशहाल रहे।जो अरमान हम सब ने दिल मे सजा कर रखे है उनको ये साल पूरा करें।
नया साल नयें संकल्प के साथ आएं मन मे कुछ नयें संकल्प हो।नया विश्वास हो और उम्मीद रखे उनको पूरा करने का पूर्ण प्रयास करें।
नया साल भारत देश प्रगति के पथ पर संसार मे आगे बड़े।विकास के नए अवसर आये।देश का हर किसान खुशहाल को ओर सम्रद्ध हो।देश का हर युवा को पढ़ाई लिखाई में आगे बड़े अपने सपनो को उड़ान दे।सबको अपनी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलें कोई भी युवा बेरोजगार नही रहें।देश की सेना मजबूत हो सरहद पर कोई घटनायें नही घटे।हर तरह की सुविधा सेना के जवानों को आने वाले नए साल में मिलें।  देश अंतरिक्ष मे नई उड़ान उड़े,वैज्ञानिक नई खोज करें।देश मे हर नागरिक को रोटी,कपड़ा और मकान मिलें।कोई भूखा नही रहें।हर इंसान को अपना खुद का मकान मिलें।आने वाले नव वर्ष में सबको बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलें।हर गांव शहरों का बराबर विकास होयें।शिक्षा के क्षेत्र सुधार आयें।निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों में भेद मिटे।खेल के क्षेत्र में भारत नई उपलब्धियां हासिल करें।
आने वाले वर्ष में देश से जातिवाद मिटे, भस्टाचार मिटे,अत्याचार मिटे।कहि भी कोई दंगा नही हो।सबके हाथो में तिरंगा हो।देश की सभी नदियां स्वच्छ हो।पूरा देश हर तरह की गंदगी से मुक्त हो।देश मे भाई चारे के पैगाम मिलें।सबको संम्मान अवसर मिले।हमारी संस्कति,सभ्यता संस्कारो का सम्मान हो ।ये ही मेरी शुभकामनाएं।
जो काम इस साल रह गयें, वो काम आनेवाले वर्ष में पूरा करें।जो सपने इस साल टूट गये, उन सपनों को फिर से पूरा करे।जो भूल हुई,जो गलतिया हुई जो घटनाएं घटी।उनको फिर न दोहराएं ओर उनसे सबक ले कर हम आगे बड़े।आने वाला वर्ष आप सभी की आशाओं वाला हो सबके के लिये मंगलमय हो मेरी ये शुभकामनाएं।
मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा राज.

No comments:

Post a Comment