Friday, May 10, 2019

महाराणा प्रताप

महाराणा प्रताप जयंती पर शत शत नमन
1
राजस्थान की आन बान शान था
वो मेवाड़ धरा का स्वाभिमान था
जिसमें राजस्थान का इतिहास था
उसमे महाराणा का बलिदान था।।
2
जिसने राजस्थान की अमर कहानी लिख दी।
कुर्बान हुआ चेतक उसकी निशानी लिख दी।
उसने मेवाड़ को कभी भी झुकने नही दिया ,
खुद महाराणा प्रताप ने कुर्बानी लिख दी।।

No comments:

Post a Comment