Tuesday, January 24, 2017

गणतंत्र दिवस पर मुक्तक

68 वे गणतंत्र दिवस की आप सभी को मेरे और मेरे परिवार की और से हार्दिक शुभकामनाएं ।

में भारत वर्ष का हरदम ही गुणगान करता हूँ ।

तिरंगे की रक्षा के लिये अपनी जान करता हूँ ।

मुझे और कुछ भी पाने की कोई ख्वाईश नही,

तिरंगा हो कफ़न मेरा यही अरमान करता हूँ ।

        मोहित जागेटिया

No comments:

Post a Comment