Wednesday, January 25, 2017

जन्माष्टमी पर छंद


घनाक्षरी छंद
बाबा नन्द का वो लाला ,गोकुल का था वो ग्वाला
देवकी का था वो छोरा , वो मथुरा में आया ।

मुरली का था दीवाना,मोर मुकट वो धारी
जिसने बंसी बजाके ,गोपियों को नचाया ।

मटकी जिसने फोड़ी ,माखन जिसने खाया
हर घर में चोरी की,राधा दिल चुराया।

गीता उपदेस दिया ,ज्ञान का पाठ पढ़ाया
जिसने तो दुनिया को, प्रेम पाठ सिखाया।
            मोहित

No comments:

Post a Comment