देश से किया आज वो वादा निभाने चले
मोदी जी काला धन का पता लगाने चले।
बड़े बड़े तहखाने भी अब वो खुलने लगे
जो नोट कम चलते थे वो आज चलने लगे।
जो भी अपना टेक्स सरकार से छुपाते थे
समन्दर पार अपना वो नोट डलवाते थे ।
उन लोगों की बेचेनी भी बड़ने लगी है
बेचने लोगों की नींद भी उड़ने लगी है।
कही जिनके पास है वो तो घबराने लगे।
लगता मोदी जी के अच्छे दिन आने लगे।
मोहित जागेटिया
No comments:
Post a Comment