15 अगस्त 2016
70 वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को मेरी वह मेरी परिवार की और से हार्दिक शुभकामना।
आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजो
से आजादी मिलीं थी।इस आजादी की लड़ाई में हमारे कही भाइयों ने जान गवाई थी।जब जा कर हम आजाद हुए थे।
आजादी
आओ हम आजादी के गीत गाये
कैसे मिली है सभी को हम बताये।
कितने वीरों के खून बहाया होगा
जब जा कर तिरंगा लहराया होगा।
किसी ने बेटा,भाई खोया होगा
कभी देश के लिए वह रोया होगा।
हमारी धरा को कभी आँच न आयें
कभी हमारी जान क्यों न चली जाये।
इस आजादी का ऐसा गीत गाया
वो आज भी बादल बन के जब छाया।
हम उन शहीदों को सम्मान दिलायें
आज आजादी का त्योहार मनायें ।
मोहित
No comments:
Post a Comment