उदित होते हुए सूर्ये की सुनहरी आभा। हम सबको उत्येजित कर जाये। ये नव वर्ष हम सबके लिए नई सोच और विचारो की उतेजना भर जाये।ये नव वर्ष हम सब के जीवन में खुशहाली ले आये ।नित्य नई सोच से हम सब प्रगति के पथ पर आगे बड़े। उमंग और उत्साह इसी मंगल कामना के साथ ये नव वर्ष मंगलमय हो ।आप सभी को वर्ष 2017 की हार्दिक शुभकामनाए।।
मंजिल मिले रास्ता मिले वो ये हालात दे जाये ।
हर ख्याल पूरा हो ये साल वो रात दे जाये।
इस नव वर्ष पर मेरी आज ये ही शुभकामना है,
आने वाला हर दिन खुशियों की सौगात दे जाये।
मोहित जागेटिया
No comments:
Post a Comment