ये यादें
मुझे जीने नही देतीं है
मुझे मरने नही देतीं है
और कुछ करूँ में तो
मुझे कुछ करने नही देतीं है।
ये याद ही है जो मुझे रुला देती है
ये याद ही है जो कभी भुला देती है ।
जिंदगी के सफर में हमारी यादें रहती है
यादें ही तो कुछ ऐसी बातें कहती है ।
याद आने के लिए याद करना पड़ता है ।
किसी की याद बनके कहि रहना पड़ता है।
कुछ ऐसा करें की हम हमेशा याद आयें।
मरने के बाद भी इस दुनिया पर छाये ।
मोहित
No comments:
Post a Comment